नई दिल्ली। देश में कोरोना का संक्रमण अगले चार सप्ताह तक और बढ़ता दिखाई दे सकता है। इतना ही नहीं जनवरी के पहले सप्ताह में कोरोना के दैनिक मरीजों की संख्या भी दोगुना से ज्यादा सामने आ सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने ये आशंका इन्साकॉग की रिपोर्ट के आधार पर जताई है, […]
नई दिल्ली। देश में कोरोना का संक्रमण अगले चार सप्ताह तक और बढ़ता दिखाई दे सकता है। इतना ही नहीं जनवरी के पहले सप्ताह में कोरोना के दैनिक मरीजों की संख्या भी दोगुना से ज्यादा सामने आ सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने ये आशंका इन्साकॉग की रिपोर्ट के आधार पर जताई है, इसमें बताया है कि कोरोना वायरस का नया सब वैरिएंट जेएन.1 अब तक सात राज्यों में मिला है।
बीते नवंबर महीने में केरल, कर्नाटक और गोवा में पहले चार मरीज सामने आए, लेकिन अब गोवा, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु तथा तेलंगाना के अलावा राजस्थान में भी मिले हैं। मंगलवार को राजस्थान के पांच मरीजों में जीनोम सीक्वेंसिंग से जेएन.1 सब वैरिएंट की पुष्टि हुई है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि देश में जेएन.1 सब वैरिएंट के कुल मामले बढ़कर 69 तक पहुंच गए हैं। गोवा में 34, कर्नाटक में आठ, केरल में छह, महाराष्ट्र में नौ, राजस्थान में पांच, तमिलनाडु में चार तथा तेलंगाना में दो मरीज हैं। वहीं एक्सपर्ट्स ने क्रिसमस और नए साल का जश्न पूरा होने के बाद दैनिक संक्रमित रोगियों में उछाल आने की संभावना जताई है।
अधिकारी के अनुसार, कोरोना के पिछले पांच सप्ताह और 2020 से 2022 तक के ट्रेंड की समीक्षा के बाद ये देखा गया है कि जनवरी माह में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से दिसंबर और जनवरी के बीच दैनिक मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई, लेकिन फरवरी माह में ये ग्राफ नीचे गिरने लगा था।
यह भी पढें- WINTER PROBLEMS: एक्सपर्ट ने बताए गर्म पानी के फायदे, सर्दिया में होता है चेहरे के लिए फायदेमंद