Advertisement

Nitish kumar: उपेंद्र कुशवाहा के बयान से बिहार में सियासी उबाल, क्या नीतीश आएंगे एनडीए के पाले में ?

नई दिल्लीः आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अब नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार की साख अब खत्म हो चुकी है। जदयू अब कहीं का नहीं रहा। कुशवाहा ने यह भी कहा कि राजद के साथ जाना और तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा करना […]

Advertisement
Nitish kumar: उपेंद्र कुशवाहा के बयान से बिहार में सियासी उबाल, क्या नीतीश आएंगे एनडीए के पाले में ?
  • December 26, 2023 8:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अब नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार की साख अब खत्म हो चुकी है। जदयू अब कहीं का नहीं रहा। कुशवाहा ने यह भी कहा कि राजद के साथ जाना और तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा करना नीतीश कुमार का आत्मघाती कदम था। इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है।

बिहार में सियासी उलटफेर की आशंका

बिहार में सियासी उलटफेर की अटकलें तेज पकड़ ली है। एक तरफ जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर खबरें हैं तो दूसरी ओर राजद भी अपनी राजनीति जमीन तैयार करने में जुट गई है। राजनीतिक गलियारों में जदयू और राजद के बीच टकराव की भी चर्चा होने लगी है। इसी कड़ी में अब रालोजद प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा दावा किया है।

नीतीश कुमार के लिए करेंगे पैरवीः कुशवाहा

नीतीश के वापस एनडीए गठबंधन में जाने के प्रश्न पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब उनके पीछे हटने का समय है, हमारे नहीं। उन्होंने कहा कि हमने जो कहा था वो आज सच साबित हो रहा है। हमारा एनडीए गठबंधन सही साबित हुआ है और नीतीश जी का गठबंधन गलत साबित हो रहा है। अब उन्हें पीछे हटने की जरूरत है। कुशवाहा ने आगे कहा कि अगर नीतीश कुमार सार्वजनिक रूप से घोषणा करते हैं कि राजद के साथ उनका गठबंधन का अंत हो गया है तो यह बीजेपी का फैसला होगा कि उन्हें एनडीए में शामिल किया जाए या नहीं लेकिन नीतीश जी के लिए पैरवी जरूर करेंगे।

Advertisement