Advertisement

राजस्थान: सीएम भजनलाल अचानक पहुंचे एसएमएस हॉस्पिटल, नहीं दिखे तीन कर्मचारी तो कर दिया सस्पेंड

जयपुर: मुख्यमंत्री बनने के बाद से भजनलाल शर्मा लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. इस बीच 25 दिसंबर को सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया. जयपुर के नामचीन सरकारी अस्पताल में गंदगी को लेकर अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री काफी सख्त दिखे. साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा […]

Advertisement
राजस्थान: सीएम भजनलाल अचानक पहुंचे एसएमएस हॉस्पिटल, नहीं दिखे तीन कर्मचारी तो कर दिया सस्पेंड
  • December 26, 2023 8:45 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

जयपुर: मुख्यमंत्री बनने के बाद से भजनलाल शर्मा लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. इस बीच 25 दिसंबर को सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया. जयपुर के नामचीन सरकारी अस्पताल में गंदगी को लेकर अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री काफी सख्त दिखे. साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार में प्रदेश में काम और जिम्मेदारी को लेकर किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल में अनुपस्थित पाए गए 3 कर्मचारियों को निलंबित भी कर दिया गया. विभाग के निदेशक सुरेश नवल की तरफ से जारी आदेश में अस्पताल के सीनियर नर्सिंग अधिकारी आलम अली खान, मुकेश बाबू और मुकेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ओटीएस में अस्पताल के सीनियर डॉक्टर्स और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी डॉक्टर, अधिकारी और अन्य कर्मचारी ईमानदारी से अपना काम करें. साथ ही देर से आने वाले और अनुपस्थित रहने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।

हर वार्ड में कार्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगे बताया कि हॉस्पिटल में सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर रोज प्रभावी निगरानी की जाए, अधिकारी के नेतृत्व में इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया जाए. साथ ही हॉस्पिटल के कर्मचारियों की तैनाती आईसीयू, ओपीडी आदि सभी वार्ड में की जाए ताकि कहीं भी स्टाफ की कमी न हो. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि एसएमएस प्रदेश का प्रतिष्ठित राजकीय अस्पताल है और यहां देश-प्रदेश से मरीज आते हैं, यहां आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त करना हमारी प्राथमिकता है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement