नई दिल्लीः राजस्थान में भाजपा की सरकार बन चुकी है और अब मंत्रिमंडल का गठन होना बाकी है। ऐसे में राजस्थान मंत्रिमंडल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार राजस्थान मंत्रिमंडल का विस्तार बुधवार को होगा। बुधवार की शाम 4 बजे मंत्रिमंडल का विस्तार संभव है और इस दौरान कई विधायक मंत्री […]
नई दिल्लीः राजस्थान में भाजपा की सरकार बन चुकी है और अब मंत्रिमंडल का गठन होना बाकी है। ऐसे में राजस्थान मंत्रिमंडल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार राजस्थान मंत्रिमंडल का विस्तार बुधवार को होगा। बुधवार की शाम 4 बजे मंत्रिमंडल का विस्तार संभव है और इस दौरान कई विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कैबिनेट में कई युवाओं को भी मौका दिया जा सकता है। वहीं कई सांसद जिन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा था, उन्हें भी मंत्रीमंडल में स्थान मिल सकता है।
सूत्रों के अनुसार, मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में स्थान मिल सकता है। बता दें कि 200 विधानसभा सीटों वाली राजस्थान में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 30 मंत्री हो सकते हैं। एक समाचार एजेंसी ने भाजपा के एक सूत्र के हवाले से बताया कि बुधवार को मंत्रिमंडल का पहला विस्तार हो सकता है। पहले चरण में लगभग 15 विधायकों को मंत्रिपरिषद में शामिल किया जा सकता है। साथ ही भजनलाल मंत्रिमंडल में युवा और अनुभवी विधायकों को मौका दिया जा सकता है। बता दें कि राज्य में वर्तमान में भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री हैं, दीया कुमार और प्रेम चंद बैरवा डिप्टी सीएम हैं।
राजस्थान मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को मौक मिल सकता है। बता दें कि कुछ नामों को लेकर चर्चा भी हो रही है। इन नामों में चर्चित चेहरा बाबा बालकनाथ, शैलेश सिंह, नौक्षम चौधरी, संदीप शर्मा, जवाहर सिंह बेदाम और महंत प्रतापपुरी शामिल हैं। बता दें कि भजनलाल शर्मा बीते दिनों दिल्ली पहुंचे थे। यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं संग शिष्टाचार भेंट की थी। इस दौरान राष्ट्रीय नेताओं संग मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा की गई थी। बता दें कि शपथ ग्रहण के बाद से ही लगातार राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं।