भोपाल: मध्य प्रदेश के ग्वालियर किले पर ताल दरबार में एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. 99वें तानसेन समारोह के दौरान यहां 1500 से ज्यादा तबला वादकों ने एक साथ प्रस्तुति दी और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र […]
भोपाल: मध्य प्रदेश के ग्वालियर किले पर ताल दरबार में एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. 99वें तानसेन समारोह के दौरान यहां 1500 से ज्यादा तबला वादकों ने एक साथ प्रस्तुति दी और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे. एमपी के सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav on New World Record) ने कहा कि यह दिन हमारे लिए बहुत खास है.
एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav on New World Record) ने इस उप्लब्धि पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि यह दिन हमारे लिए बेहद खास है. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए 25 दिसंबर को तबला दिवस के रूप में मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज के दिन 1500 तबलावादकों ने एक साथ प्रस्तुति देकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
बता दें कि इस दौरान ग्वालियर किले पर ताल दरबार में कोलकाता, मुंबई, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत अन्य 50 से ज्यादा शहरों से तबला वादक आए थे, जिन्होंने यह प्रस्तुती दी. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कल्चर विभाग के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल्स पर किया गया. ग्वालियर दुर्ग पर इन 1500 तबला वादकों ने सुर, लय और ताल का अद्भुत संयोजन प्रस्तुत किया.
यह भी पढ़ें: Aanand mahindra: नोएडा का बच्चा 700 में खरीदना चाहता है थार, आनंद महिंद्रा ने दी प्रतिक्रिया