Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Raha First Public Appearence: रणबीर-आलिया की बेटी राहा पहली बार कैमरा के सामने, एक्टर्स का फैंस को तोहफा

Raha First Public Appearence: रणबीर-आलिया की बेटी राहा पहली बार कैमरा के सामने, एक्टर्स का फैंस को तोहफा

नई दिल्ली: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने क्रिसमस के मौके पर अपने फैंस को एक खास सरप्राइज दिया है. कपल ने आज अपनी बेटी राहा (Raha First Public Appearence) का चेहरा पहली बार पैपराजी को दिखाया. रणबीर की गोद में बैठी 1 साल की राहा बेहद प्यारी लग रही थीं. सोशल मीडिया पर अब […]

Advertisement
Raha First Public Appearence: रणबीर-आलिया की बेटी राहा पहली बार कैमरा के सामने, एक्टर्स का फैंस को तोहफा
  • December 25, 2023 4:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने क्रिसमस के मौके पर अपने फैंस को एक खास सरप्राइज दिया है. कपल ने आज अपनी बेटी राहा (Raha First Public Appearence) का चेहरा पहली बार पैपराजी को दिखाया. रणबीर की गोद में बैठी 1 साल की राहा बेहद प्यारी लग रही थीं. सोशल मीडिया पर अब राहा की तस्वीरें खूब पसंद की जा रही हैं. इन तस्वीरें में नीली आंखों वाली राहा बेहद प्यारी लग रही हैं.

कपल ने क्रिसमस पर फैंस को दिया तोहफा

आज क्रिसमस के मौके पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने पहली बार अपनी नन्ही परी (Raha First Public Appearence) का चेहरा पैपराजी को दिखाया. इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. राहा पापा रणबीर की गोद में बैठी काफी शांत दिख रही थीं. रणबीर-आलिया की बेटी को देखने के लिए फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. आज अपनी बेटी का चेहरा दिखाकर कपल ने अपने फैंस को खुश कर दिया है.

फैंस में एक नई डिबेट

2022 में जन्मी रणबीर-आलिया की बेटी राहा अब एक साल की हो चुकी हैं. अभी तक कपल ने उनका चेहरा पब्लिक में नहीं दिखाया था और न ही कहीं पोस्ट किया था. आज पहली बार उन्हें सब देख पाए हैं. नीली आंखों वाली राहा बेहद क्यूट हैं. अब फैंस के बीच ये डिबेट शुरु हो गई है कि राहा की शक्ल किससे ज्यादा मिलती है. कुछ लोगों का कहना है कि वे अपने दादा ऋषि कपूर की परछाई हैं, तो वहीं कुछ कमेंट्स में लोग कह रहे हैं कि उनकी नीली आंखें कपूर खानदान पर गई हैं.

यह भी पढ़ें: KWK 8: नए एपिसेड के प्रोमो में सैफ के किस्सों का खुलासा, मां शर्मिला टैगोर साथ नजर आएंगे छोटे नवाब

Advertisement