Advertisement

Fighter New Poster: फाइटर के रिलीज की उल्टी गिनती हुई शुरू, मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर किया आउट

मुंबई: एक्टर्स ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ 2024 के मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने वाला है. जिसका काउंटडाउन अब शुरू हो चुका है, और मेकर्स ने क्रिसमस के अवसर पर फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है. बता दें कि ऋतिक […]

Advertisement
Fighter New Poster: फाइटर के रिलीज की उल्टी गिनती हुई शुरू, मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर किया आउट
  • December 25, 2023 12:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

मुंबई: एक्टर्स ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ 2024 के मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने वाला है. जिसका काउंटडाउन अब शुरू हो चुका है, और मेकर्स ने क्रिसमस के अवसर पर फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है. बता दें कि ऋतिक रोशन ने अपने इस्ंटाग्राम पर इस नए पोस्टर को साझा करते हुए लिखा कि ‘1 महीने में एयर ड्रैगन्स आपसे मिलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो 25 जनवरी 2024 से 3डी और आईमैक्स थिएटर में रिलीज होगी.

Fighter- एरियल एक्शन फिल्म फाइटर के लिए अभी और करना होगा इंतजार, ऋतिक ने  बताई फिल्म की रिलीज डेट - चेतना मंच

बता दें कि फिल्म में अनिल कपूर ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ ​​रॉकी की अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस गाने में फैंस को ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण का जबरदस्त डांस सीक्वेंस और केमिस्ट्री देखने को मिलेगी .

कास्ट एंड क्रू

– दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल “मिन्नी” राठौड़ के रूप में
– स्क्वाड्रन लीडर(fighter) शमशेर “पैटी” पठानिया के रूप में रितिक रोशन
– अनिल कपूर ग्रुप कैप्टन राकेश जय “रॉकी” सिंह के रूप में
– करण सिंह ग्रोवर स्क्वाड्रन लीडर सरताज “ताज” गिल के रूप में
– स्क्वाड्रन लीडर(fighter) बशीर “बैश” खान के रूप में अक्षय ओबेरॉय
– संजीदा शेख
– पैटी के पिता के रूप में तलत अजीज

Box Office Report: दिसंबर में बंपर कमाई करने वाली बनी ये फ़िल्में

Advertisement