मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान ने बीते दिन सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ निकाह कर लिया. हालांकि इसी के साथ दबंग अभिनेता 56 साल की उम्र में 15 साल छोटी शूरा खान के साथ दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए है, और अरबाज की बहन अर्पिता के घर पर वेडिंग सेरेमनी […]
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान ने बीते दिन सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ निकाह कर लिया. हालांकि इसी के साथ दबंग अभिनेता 56 साल की उम्र में 15 साल छोटी शूरा खान के साथ दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए है, और अरबाज की बहन अर्पिता के घर पर वेडिंग सेरेमनी रखी गई थी. दरअसल अब शादी के बाद अरबाज और शूरा की पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है.
तस्वीरों में अभिनेता अरबाज खान अपनी दुल्हनिया शूरा खान में खोए हुए नजर आ रहे हैं. उनकी आउटफिट की बात करें तो अरबाज अपने खास पर फ्लोरल प्रिंट पैंट सूट पहना था, जबकि उनकी दुल्हन शूरा ने मैचिंग फ्लोरल लहंगा पहना था, तस्वीरें साझा करते हुए अरबाज ने लिखा कि “अपने लव्ड वंस की मौजूदगी में, मी एंड माइन इस दिन से लाइफटाइम लव और एक साथ रहने की शुरुआत करते हैं. बता दें कि हमारे स्पेशल डे पर आपके सभी आशीर्वाद और शुभकामनाओं की जरूरत है”. अभिनेता अरबाज खान और उनकी एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान भी अपने पिता की दूसरी शादी में शामिल हुए थे. इसी बीच अरहान ने अपने पिता अरबाज और अपनी नई अम्मी शूरा खान के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराईं जो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं.
बता दें कि न्यूली वेड अभिनेता अरबाज ने शूरा खान से शादी के बाद खुद इंस्टाग्राम पर अपनी दुल्हन के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है. तस्वीरों में अभिनेता अपनी पत्नी शूरा संग रोमांटिक अंदाज में तस्वीरें क्लिक कराते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही अपने शादी में अरबाज और शूरा ने मैचिंग आउटफिट पहने थे.