Advertisement

IND vs SA: पहले टेस्ट में केएल राहुल या केएस भरत कौन करेगा विकेटकीपिंग? कोच राहुल द्रविड़ ने किया कंफर्म

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। पहले टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर लगातार कयास लग रहे हैं। खासकर, बतौर विकेटकीपर प्लेइंग इलेवन में किस प्लेयर को मौका मिलेगा? बतौर […]

Advertisement
IND vs SA: पहले टेस्ट में केएल राहुल या केएस भरत कौन करेगा विकेटकीपिंग? कोच राहुल द्रविड़ ने किया कंफर्म
  • December 24, 2023 9:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। पहले टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर लगातार कयास लग रहे हैं। खासकर, बतौर विकेटकीपर प्लेइंग इलेवन में किस प्लेयर को मौका मिलेगा? बतौर विकेटकीपर केएल राहुल के अलावा टीम में केएस भरत भी दावेदार हैं। लेकिन इस बीच भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने इशारों में साफ कर दिया कि पहले टेस्ट मैच में केएस भरत के ऊपर केएल राहुल को तवज्जो मिलेगी।

राहुल द्रविड़ ने क्या कहा?

भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि केएल राहुल टेस्ट फॉर्मेट में अपनी विकेटकीपिंग को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने आगे कहा कि टेस्ट फॉर्मेट में विकेटकीपिंग करना मजेदार चुनौती होती है। राहुल ने कहा कि लेकिन केएल राहुल के लिए यह अच्छा अवसर है। चूंकि, ईशान किशन हमारी टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद भी हमारे पास विकेटकीपर के लिए विकल्प हैं।

केएल के लिए विकेटकीपिंग आसान होगी?

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि पिछले लगभग 5-6 महीने से केएल राहुल लगातार विकेटकीपिंग कर रहे हैं। लेकिन साउथ अफ्रीका में स्पिन की तुलना में गेंद पिच पर पड़ने के बाद तेज जाती है। इस वजह से केएल राहुल का काम आसान हो जाएगा, चूंकि यहां की पिच पर गेंद बहुत स्पिन नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हमारे लिए केएल राहुल जैसे विकल्प का होना शानदार है, जो विकेटकीपिंग के साथ अच्छी बल्लेबाजी करता है।

Advertisement