Covid new varient: पिछले 24 घंट मे कोरोना से एक की मौत, 656 नए केस मिले

नई दिल्लीः कोरोना ने एक बार फिर से लोगों को चिंता में डाल दिया है। कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 ने पूरी दुनिया में दहशत फैला दिया है। बात करे भारत की तो, सरकार द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंट में एक लोगों की मृत्यु हो गई है। वहीं 656 नए केस मिले […]

Advertisement
Covid new varient: पिछले 24 घंट मे कोरोना से एक की मौत, 656 नए केस मिले

Sachin Kumar

  • December 24, 2023 11:49 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः कोरोना ने एक बार फिर से लोगों को चिंता में डाल दिया है। कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 ने पूरी दुनिया में दहशत फैला दिया है। बात करे भारत की तो, सरकार द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंट में एक लोगों की मृत्यु हो गई है। वहीं 656 नए केस मिले है।

रोज बढ़ रहे हैं मामले

भारत में अब तक कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 3896 हो गया है। वहीं सबसे ज्यादा मामला केरल में पाया गया है। केरल में अबतक 266 मरीज, महाराष्ट्र में 70, तमिलनाडु में 13 और गुजरात में 12 मामले पाए गए है। वहीं स्वास्थ मंत्रालय ने कहा कि केरल में कोविड से दो मौतें और कर्नाटक और राजस्थान में एक-एक मौत हुई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 325 लोग कोविड को मात दें चुके है। वहीं, सरकार ने कोविड के बढ़ते मामलों पर बयान देते हुए कहा कि कोविड-19 मामलों में मौजूदा बढ़ोतरी चिंता का कारण नहीं है और लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है।

सतर्क रहे लोगः स्वास्थय मंत्रालय

स्वास्थय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को देशभर में स्वास्थ सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा की और कोविड के बदलते रुप से सतर्क रहने पर जोर दिया है। वहीं डब्लूएचओ ने जेनएन.1 ओमीक्रॉन फैमली का रुप बताया है। डब्लूएचओ ने कहा कि यह वायरस तेजी से फैल रहा है और ये चिंताजनक हो सकता है। अधिकारियों ने बताया कि भारत में JN.1 वैरिएंट के कारण मामलों का कोई क्लस्टरिंग नहीं देखी गई है। जो भी केस पाए गए हैं वह काफी हल्के हैं और मरीज बिना की समस्या के जल्दी ठीक भी हो रहे हैं।

Advertisement