Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम को बड़ा बनाएगी बीजेपी, कार्यकर्ताओं को घर-घर जाने के निर्देश

राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम को बड़ा बनाएगी बीजेपी, कार्यकर्ताओं को घर-घर जाने के निर्देश

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की दो दिनों से चल रही बैठक आज शाम खत्म हो गई. 3 राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद यह पार्टी की पहली बड़ी मीटिंग थी. जहां पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में शामिल हुए थे. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित […]

Advertisement
(बीजेपी)
  • December 23, 2023 10:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की दो दिनों से चल रही बैठक आज शाम खत्म हो गई. 3 राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद यह पार्टी की पहली बड़ी मीटिंग थी. जहां पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में शामिल हुए थे. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक के समापन सत्र को संबोधित किया है.

देश को राममय बनाने की कोशिश

बता दें कि दिल्ली में भाजपा हाईकमान के साथ हुई बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को राम मंदिर उद्घाटन समारोह को बड़ा बनाने का टारगेट दिया गया है. भाजपा के कार्यकर्ता राम मंदिर उद्घाटन से पहले देश को राममय बनाने की कोशिश करेंगे. बीजेपी हाईकमान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को गांव-गांव और घर-घर जाने का निर्देश दिया है.

दो दिनों तक चली यह अहम बैठक

मालूम हो कि 22 दिसंबर से शुरू हुई भाजपा की इस महत्वपूर्ण बैठक का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. दो दिनों के दौरान इस मीटिंग में पार्टी के राष्ट्रीय नेता, सभी राज्यों के प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी महासचिव और अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में किन विषयों पर चर्चा हुई है इसकी पार्टी द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन बताया जा रहा है कि मीटिंग में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों, 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को लेकर प्रस्तावित कार्यक्रम और 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर चर्चा हुई है.

Advertisement