Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ‘केंद्र के इशारे पर काम कर रही जांच एजेंसी’, ED के समन पर गोपाल राय का बयान

‘केंद्र के इशारे पर काम कर रही जांच एजेंसी’, ED के समन पर गोपाल राय का बयान

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी गोपाल राय (Gopal Rai) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को जारी समन को लेकर शनिवार को बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ईडी के दूसरे नोटिस का भी दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लिखित […]

Advertisement
‘केंद्र के इशारे पर काम कर रही जांच एजेंसी’, ED के समन पर गोपाल राय का बयान
  • December 23, 2023 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी गोपाल राय (Gopal Rai) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को जारी समन को लेकर शनिवार को बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ईडी के दूसरे नोटिस का भी दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लिखित में जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा कि तीसरे समन का जवाब समय आने पर दिया जाएगा। गोपाल राय ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय केन्द्र सरकार के नियम के मुताबिक काम कर रही है। ईडी की हकीकत को सब लोग जानते हैं।

सीएम की लोकप्रियता से खौफ में है भाजपा

इससे पहले मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि सीएम अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से भारतीय जनता पार्टी के नेता बौखलाए हुए हैं। भाजपा एक षड्यंत्र के तहत उनको गिरफ्तार करना चाहती है। भारतीय जनता पार्टी के षड्यंत्र को सामने लाने के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा आगामी 1 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक पूरी दिल्ली में “मैं भी केजरीवाल” सिग्नेचर कैम्पेन चलाया गया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों का कहना है कि अगर मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया जाता है तो वो जेल से रहकर ही सरकार चलाएं। उन्हें इस्तीफा देने की आवश्यकता नहीं है।

AAP कार्यकर्ताओं में आक्रोश

बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद से आम आदमी पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के बीच गहरा असंतोष है। आप नेताओं का साफ कहना है कि इस मामले में मुख्यमंत्री का कोई लेना देना नहीं है। ईडी के समन का मुख्यमंत्री जवाब दे चुके हैं। गोपाल राय ने कहा कि अब हम इसका कानूनी जवाब भी समय आने पर देंगे। उन्होंने कहा कि इसको लेकर हमारी पार्टी अधिवक्ताओं से जरूरी राय ले रही है। भाजपा के इशारे पर काम करने वाली जांच एजेंसी को उसकी सीमा बताएंगे।

Advertisement