Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • TMKOC: क्या जल्द होगी ‘तारक मेहता’ में दयाबेन की वापसी? रोशन सोढ़ी ने दिया बड़ा बयान

TMKOC: क्या जल्द होगी ‘तारक मेहता’ में दयाबेन की वापसी? रोशन सोढ़ी ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्लीः छोटे पर्दे का कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कई वर्ष से फैंस का मनोरंजन कर रहा है। पिछले काफी वक्त से दयाबेन की शो में गैर मौजूदगी को लेकर दर्शक निराश हैं, जबकि निर्माताओं ने वादा किया है कि दयाबेन के किरदार की शो में जल्द ही वापसी होगी। बता दें […]

Advertisement
TMKOC
  • December 23, 2023 2:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः छोटे पर्दे का कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कई वर्ष से फैंस का मनोरंजन कर रहा है। पिछले काफी वक्त से दयाबेन की शो में गैर मौजूदगी को लेकर दर्शक निराश हैं, जबकि निर्माताओं ने वादा किया है कि दयाबेन के किरदार की शो में जल्द ही वापसी होगी। बता दें बीते दिनों दयाबेन के किरदार की वापसी ना होने के चलते सोशल मीडिया पर ‘बॉयकॉट टीएमकेओसी’ ट्रेंड शुरू हो गया था। इस बीच अब रोशन सोढ़ी की भूमिका निभा रहीं मोनाज मेवावाला ने दयाबेन के किरदार को लेकर बड़ा बयान दिया है। अभिनेत्री ने कहा कि निर्माता दयाबेन के किरदार की तलाश कर रहे हैं।

रोशन सोढ़ी ने क्या कहा ?

बता दें असित मोदी के शो के किरदार रोशन सोढ़ी यानी मोनाज मेवावाला ने बोले मुझे वास्तव में इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है अभिनेत्री के इस बयान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, दयाबेन की शो में वापसी नहीं होगी, तो हम शो देखना बंद कर देंगे। वहीं, एक और यूजर ने बोला, दयाबेन के बिना शो बिलकुल बेकार है। तीसरे ने लिखा, शो में दयाबेन की वापसी होनी चाहिए।

‘दयाबेन’ की वापसी पर असित मोदी बोले

असित मोदी ने शो के 15 वर्ष पूरे होने पर बताया था कि वे जल्द ही प्रशंसकों की पसंदीदा दयाबेन को वापस लाएंगे। उन्होंने बोला, 15 वर्षों की इस यात्रा में, उन सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। ऐसे ही एक कलाकार हैं जिन्हें हम भूल नहीं सकते। वह कलाकार हैं दया भाभी उर्फ दिशा वकानी। उन्होंने इतने सालों तक प्रशंसकों का मनोरंजन किया है और हमें हंसाया भी है। प्रशंसक उनके वापस आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और मैं आप सभी से वादा करता हूं कि दिशा वकानी जल्द ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापस नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें – http://UP HJS Recruitment 2023: जिला जज पदों पर भर्ती जारी, जानें कब शुरू होंगे आवेदन
Advertisement