Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Mallikarjun Kharge Letter: मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को लिखा पत्र, जानें क्या कहा

Mallikarjun Kharge Letter: मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को लिखा पत्र, जानें क्या कहा

नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र अपने समय से एक दिन पहले ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस सत्र में दोनों सदनों से 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया. विपक्ष के सांसदों ने इसपर विरोध प्रदर्शन भी किया. इस बीच कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge Letter) ने […]

Advertisement
Mallikarjun Kharge Letter: मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को लिखा पत्र, जानें क्या कहा
  • December 22, 2023 10:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र अपने समय से एक दिन पहले ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस सत्र में दोनों सदनों से 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया. विपक्ष के सांसदों ने इसपर विरोध प्रदर्शन भी किया. इस बीच कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge Letter) ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखा है.

क्या लिखा मल्लिकार्जुन खरगे ने?

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge Letter) ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा है कि मैं आपके ध्यान में लाना चाहूंगा कि संसद की सुरक्षा के उल्लंघन के गंभीर मुद्दे को संबोधित करने के लिए राज्यों की परिषद (राज्य सभा) के नियमों और प्रक्रिया के प्रासंगिक नियमों के तहत कई नोटिस प्रस्तुत किए गए थे. विपक्षी दल इसपर एक सार्थक चर्चा के लिए तैयार थे. पर दुख की बात है कि किसी भी विपक्षी सदस्य को बोलने का मौका नहीं दिया गया. आगे उन्होंने लिखा कि मुझे यह उम्मीद है कि अध्यक्ष के रूप में आप हर समय विपक्ष की चिंताओं को ध्यान में रखेंगे.

जगदीप धनखड़ ने भी लिखा था पत्र

इसके पहले सभापति जगदीप धनखड़ ने भी विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को एक पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने लिखा था कि आसानी से ना स्वीकार किए जाने वाली मांग करके सदन को पंगु बना देना दुर्भाग्यपूर्ण और जनहित के विरुद्ध है. बता दें कि संसद में हंगामा करने के लिए दोनों सदनों से विपक्ष के कुल 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: Sandeep Maheshwari-Vivek Bindra Controversy: संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच क्यों छीड़ी जंग, जानें पूरा माजरा

Advertisement