नई दिल्ली: लोकसभा और राज्यसभा से कुछ ही दिनों के भीतर कुल 146 विपक्षी सांसद सस्पेंड (Parliament MPs Suspension) किए जा चुके हैं. इन सांसदों को सदन में हंगामा करने और सभापति के आदेश का उल्लंघन करने के लिए निलंबित किया गया है. संसद से इन सदस्यों के निलंबन के खिलाफ शुक्रवार (22 दिसंबर) को […]
नई दिल्ली: लोकसभा और राज्यसभा से कुछ ही दिनों के भीतर कुल 146 विपक्षी सांसद सस्पेंड (Parliament MPs Suspension) किए जा चुके हैं. इन सांसदों को सदन में हंगामा करने और सभापति के आदेश का उल्लंघन करने के लिए निलंबित किया गया है. संसद से इन सदस्यों के निलंबन के खिलाफ शुक्रवार (22 दिसंबर) को I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का नाम सेव डेमोक्रेसी प्रोटेस्ट यानी लोकतंत्र बचाओ प्रदर्शन रखा गया. इसमें विपक्ष के कई बड़े नेता जैसे- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, शरद पवार आदि मौजूद रहे. इस बीच कई लोगों में दिमाग में ये बाद भी आ रही होगी कि आखिर हर बार विपक्ष के नेता ही क्यों निलंबित किए जाते हैं, आइए इन 5 पॉइंट्स से समझते हैं.
यह भी पढ़ें: सांसदों के निलंबन को लेकर जंतर-मंतर पर I.N.D.I.A का प्रदर्शन, कांग्रेस बोली- निरंकुश हो गई है सरकार