Advertisement

Punjab Encounter: मोहाली में मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

चंडीगढ़: पंजाब के मोहाली जिले के दौन गांव में एक संक्षिप्त मुठभेड़(Punjab Encounter) के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप गर्ग ने दी है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान बृजपाल और प्रदीप उर्फ शेट्टी के रूप में हुई है. दोनों अपराधियों की […]

Advertisement
Punjab Encounter: मोहाली में मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
  • December 22, 2023 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

चंडीगढ़: पंजाब के मोहाली जिले के दौन गांव में एक संक्षिप्त मुठभेड़(Punjab Encounter) के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप गर्ग ने दी है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान बृजपाल और प्रदीप उर्फ शेट्टी के रूप में हुई है. दोनों अपराधियों की उम्र 30 साल के आस-पास है जो अंबाला जिले के नारायणगढ़ के रहने वाले हैं।

पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि मोहाली जिले के दौन गांव में मुठभेड़ हुई और दोनों आरोपी वांछित थे. उन्होंने बताया कि एक स्थानीय व्यवसायी को धमकी भरा कॉल किए जाने और दो अपराधियों की संलिप्तता के बारे में कथित तौर पर जानकारी मिली थी. पुलिस के अनुसार यह मुठभेड़ खेतों से घिरे इलाके में हुई।

अपराधियों के पैरों पर लगी गोली

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि एक मोटरसाइकिल पर अपराधी घूम रहे हैं जिसपर नंबर प्लेट नहीं है. इसके बाद इलाके में हमारी पुलिस टीम ने तलाशी ली और दोनों को रुकने के लिए जब कहा गया तो उन्होंने भागने का प्रयास किया. इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल पुलिस निरीक्षक की कार से टकराई और वे गिर गए. इसके बाद पुलिस पर गोलीबारी उन्होंने शुरू कर दी. इस मुठभेड़ (Punjab Encounter) के दौरान प्रदीप और बृजपाल के पैरों में गोली लगी है. दोनों को मोहाली के सरकारी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत अभी ठीक है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement