Advertisement

Shilpa Shetty Udaipur Vacation: उदयपुर में परिवार के साथ वेकेशन का लुफ्त ले रहीं शिल्पा शेट्ठी, भारत की तारीफ करते हुए कही…..

नई दिल्ली: बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty Udaipur Vacation) हाल ही में अपने पति राज कुंद्रा और बच्चों के साथ उदयपुर में वेकेशन मनाने पहुंची। वहां एक्ट्रेस ने ना सिर्फ जंगल सफारी के मजे लिए बल्कि रूरल भारत(RURAL INDIA) को भी बेहद करीब से देखा। फैमिली के साथ उदयपुर पहुंचीं शिल्पा शेट्टी बता […]

Advertisement
Shilpa Shetty Udaipur Vacation: उदयपुर में परिवार के साथ वेकेशन का लुफ्त ले रहीं शिल्पा शेट्ठी, भारत की तारीफ करते हुए कही…..
  • December 21, 2023 8:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty Udaipur Vacation) हाल ही में अपने पति राज कुंद्रा और बच्चों के साथ उदयपुर में वेकेशन मनाने पहुंची। वहां एक्ट्रेस ने ना सिर्फ जंगल सफारी के मजे लिए बल्कि रूरल भारत(RURAL INDIA) को भी बेहद करीब से देखा।

फैमिली के साथ उदयपुर पहुंचीं शिल्पा शेट्टी

बता दे कि शिल्पा शेट्टी ने वेकेशन का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपनी पूरी उदयपुर ट्रिप की झलक दिखाई है। वीडियो की शुरुआत में ही शिल्पा अपने ब्रेकफास्ट के साथ एन्जॉय करती नजर आ रहीं हैं। उसके बाद वीडियो में कुछ झलक जंगल सफारी की देखने को मिलती है और एक्ट्रेस के दोनों बच्चे भी वीडियो में काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

शिल्पा ने की गांव की सैर

बता दें कि शिल्पा ने अपने इस वीडियो(Shilpa Shetty Udaipur Vacation) मे रुरल भारत को भी काफी खूबसूरती के साथ कैप्चर किया। वहीं शिल्पा के वेकेशन का ये वीडियो फैमिली की हैप्पी फोटो के साथ खत्म होता है।

वीडियो शेयर हुए शिल्पा ने लिखा-

बता दें कि वीडियो शेयर हुए शिल्पा ने लिखा कि ग्रामीण भारत बहुत सुंदर है। माता और पिता के लिए, टेक्नोलॉजी से दूर जाना बहुत मुश्किल होता है। यही कारण है कि हम अपने बच्चों के लिए एक मिसाल कायम कर रहे हैं….।

फैंस ने लुटाया प्यार

शिल्पा के इस वेकेशन वीडियो पर अब उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि एंजॉय करो मैम…. असली जिंदगी ये ही है, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि त्योहार मनाने की सबसे अच्छी जगह गांव ही होता है….. ।

यह भी पढ़े: Jammu Kahmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, तीन जवान शहीद

Advertisement