नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अजय देवगन(Koffee With Karan 8 और डायरेक्टर रोहित शेट्टी हाल ही में करन जौहर के शो कॉफी विद करन में साथ नजर आए। यहां शो में अजय देवगन ने कई मुद्दों पर बात की। एक्टर ने बेटी निसा की ट्रोलिंग को लेकर रिएक्ट किया और साथ ही निसा के […]
नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अजय देवगन(Koffee With Karan 8 और डायरेक्टर रोहित शेट्टी हाल ही में करन जौहर के शो कॉफी विद करन में साथ नजर आए। यहां शो में अजय देवगन ने कई मुद्दों पर बात की। एक्टर ने बेटी निसा की ट्रोलिंग को लेकर रिएक्ट किया और साथ ही निसा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी बात की।
करन जौहर के शो कॉफी विद करण(Koffee With Karan 8) में अजय देवगन ने कहा कि ‘मुझे और निसा’ हम दोनों को ये बिल्कुल पसंद नहीं है। लेकिन आप और हम इसे चेंज नहीं कर सकते। हमे इसके साथ ही रहना पड़ता है। वहीं कुछ लोग आपके बारे में बकवास भी करते हैं, तो इसका मतलब ये नहीं है कि दुनिया भी आपके बारे में ऐसा ही सोचती है। अगर आप लोगों के बारे में अच्छी बातें लिखते हैं, तो किसी को भी इसे पढ़ने में इंटरेस्ट नहीं आता है। इस दौरान रोहित शोट्टी ने भी कहा कि हर कोई ट्रोल होता है।
निसा देवगन के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर अजय देवगन ने कहा कि फिलहाल वो फिल्म इंडस्ट्री में नहीं आना चाहती है पर आगे चलकर अगर कुछ बदलता है तो इसके बारे में सोच सकती है। जानकारी दे दें कि एक पुराने इंटरव्यू में काजोल ने कहा था कि निसा का बॉलीवुड ज्वॉइन करने का कोई प्लान नहीं है।
यह भी पढ़े: Annapurna Jayanti 2023: अन्नपूर्णा जयंती कब है? जानें महत्व, मुहूर्त और विधि