नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज (20 नवंबर) को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केंद्र की ओर से पश्चिम बंगाल को मिलने वाली फंडिंग रोके जाने की शिकायत की. इस पर पीएम मोदी ने ममता से कहा कि राज्य और केंद्र के अधिकारी मिलकर इस […]
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज (20 नवंबर) को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केंद्र की ओर से पश्चिम बंगाल को मिलने वाली फंडिंग रोके जाने की शिकायत की. इस पर पीएम मोदी ने ममता से कहा कि राज्य और केंद्र के अधिकारी मिलकर इस मुद्दे का समाधान निकालेंगे.
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आज पार्टी के 9 नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. पीएम संग बैठक के बाद ममता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के पास पश्चिम बंगाल का 1.16 लाख करोड़ रुपये बकाया है. हमें 100 दिन का बकाया फंड नहीं मिल रहा है. कई योजनाएं हैं, जिनकी भी फंडिंग रोक दी गई है. मैंने मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री से कहा कि गरीबों का पैसा रोका जाना ठीक नहीं है. पीएम ने मेरी बात को ध्यान से सुना है और कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी आपस में बैठकर इस मुद्दे को सुलझाएंगे.
इसके साथ ही ममता बनर्जी ने मंगलवार को हुई I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक को लेकर भी जानकारी दी. ममता ने कहा कि गठबंधन की ओर से भी प्रधानमंत्री के लिए कोई चेहरा होना चाहिए. मैंने बैठक के दौरान पीएम उम्मीदवार के रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम को सुझाया था. दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मेरे सुझाव का समर्थन किया है.
पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से फोन पर की बात, मिमिक्री को बताया दुर्भाग्यपूर्ण