Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पहले केजरीवाल, फिर ममता और अब लालू-नीतीश… I.N.D.I.A की हर बैठक में रुठकर भागे सहयोगी

पहले केजरीवाल, फिर ममता और अब लालू-नीतीश… I.N.D.I.A की हर बैठक में रुठकर भागे सहयोगी

नई दिल्ली: विपक्षी महागठबंधन I.N.D.I.A की मंगलवार को दिल्ली में चौथी बैठक हुई है. इस मीटिंग में कुल 28 विपक्षी पार्टियां शामिल हुईं. इस दौरान अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सीट-बंटवारे और प्रचार जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को […]

Advertisement
पहले केजरीवाल, फिर ममता और अब लालू-नीतीश… I.N.D.I.A की हर बैठक में रुठकर भागे सहयोगी
  • December 20, 2023 11:38 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: विपक्षी महागठबंधन I.N.D.I.A की मंगलवार को दिल्ली में चौथी बैठक हुई है. इस मीटिंग में कुल 28 विपक्षी पार्टियां शामिल हुईं. इस दौरान अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सीट-बंटवारे और प्रचार जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गठबंधन का प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने का प्रस्ताव रखा. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस प्रस्ताव का समर्थन भी किया.

लालू-नीतीश हुए नाराज

इस बीच खड़गे को गठबंधन का प्रधानमंत्री चेहरा बनाए जाने के प्रस्ताव पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव नाराज हो गए. इतना ही नहीं दोनों वरिष्ठ नेता गठबंधन की बैठक को बीच में ही छोड़कर चले. मीटिंग के बाद विपक्षी नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी दोनों नेता शामिल नहीं हुए. हालांकि यह पहली बार नहीं है कि जब I.N.D.I.A गठबंधन की किसी बैठक में कोई नेता नाराज नजर आया है. इससे पहले अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी भी पिछली बैठकों में नाराज हो चुके हैं.

ये नेता भी हुए थे नाराज

बता दें कि इससे पहले 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नाराज नजर आए थे. दरअसल, केजरीवाल चाहते थे कि दिल्ली में नौकरशाहों पर नियंत्रण संबंधी अध्यादेश के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हों. इसके साथ ही कांग्रेस भी उनका समर्थन करे. इसके अलावा 17-18 जुलाई को बेंगलुरू में हुई बैठक में नीतीश कुमार गठबंधन के नाम I.N.D.I.A रखे जाने से खफा हो गए थे. वहीं, ममता बनर्जी 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच मुंबई में हुई बैठक में नाराज हुईं थीं. वह सीट बंटवारे के लिए समय-सीमा न तय होने पर खफा हुईं थीं.

यह भी पढ़ें-

Lalu and Nitish Got Angry: मल्लिकार्जुन खड़गे को PM फेस बनाने के प्रस्ताव पर भड़के लालू और नीतीश, प्रेस कॉन्फ्रेस भी छोड़ा

Advertisement