Advertisement

IPL Auction 2023: कप्तान, ऑलराउंडर, तेज गेंदबाज… जानिए किस टीम को क्या चाहिए

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन से पहले मिनी-नीलामी 19 दिसंबर 2023 को होगी, और नीलामी में सभी 10 टीमों ने अपनी आवश्यकताओं के अनुसार बोलियां जमा कर दी हैं, लेकिन ये नीलामी सभी टीमों के लिए खास है. दरअसल हर टीम में एक जगह खाली होती है,और हर टीम अगले सीजन की […]

Advertisement
IPL Auction 2023: कप्तान, ऑलराउंडर, तेज गेंदबाज… जानिए किस टीम को क्या चाहिए
  • December 19, 2023 11:14 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन से पहले मिनी-नीलामी 19 दिसंबर 2023 को होगी, और नीलामी में सभी 10 टीमों ने अपनी आवश्यकताओं के अनुसार बोलियां जमा कर दी हैं, लेकिन ये नीलामी सभी टीमों के लिए खास है. दरअसल हर टीम में एक जगह खाली होती है,और हर टीम अगले सीजन की तैयारी के लिए उसे भरना चाहती है. दुबई में होने वाली इस नीलामी में 10 टीमों के लिए कुल 77 स्थानों (विदेशियों के लिए 30 स्थान) पर विचार किया जाने वाला है. दरअसल सभी फ्रेंचाइजी का बजट मिलाकर 262.95 करोड़ का पर्स है.

2023 आईपीएल सीजन में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. दरअसल टीमों में 18 से 25 खिलाड़ी हो सकते हैं. 8 विदेशी खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं, और टीमें अपनी टीम में 25 खिलाड़ियों के लिए 10 करोड़ रुपये तक खर्च कर सकती हैं, लेकिन एक मैच के दौरान टीम में केवल 11 खिलाड़ी ही खेल सकते हैं. इनमें से अधिकतम 4 विदेशी हो सकते हैं.

IPL 2024 Auction Player List: किन खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, 333 प्लेयर्स की लिस्ट आई सामने, 214 भारतीय शामिल - Bcci announced 333 short listed players for ipl 2024 auction know which

चेन्नई सुपर किंग्स

इस टीम को अंबाती रायडू की जगह एक भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज की जरूरत है. जिसे चेन्नई एक पावर हिटर का चयन करना चाहेगी. इसके अलावा ये टीम एक विदेशी तेज गेंदबाज पर भी भरोसा कर सकती है, जो ऑलराउंडर हो सकता है.

खिलाड़ी नाम- एमएस धोनी, डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, मोईन अली, शिवम दुबे, निशांत सिंधु, अजय मंडल, राजवर्धन हंगरगेकर, दीपक चाहर, महेश तीक्ष्णा, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना है .

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस टीम में हमेशा 2 विदेशी तेज बल्लेबाज़ शामिल रहे हैं. जिनमें से एक ऑलराउंडर था, और ऐसे में हमें उम्मीद करनी चाहिए कि ये टीम फिर से ऐसे खिलाड़ियों पर दांव लगाएगी. साथ ही ये टीम एक बॉलिंग ऑलराउंडर भी खरीदना चाहती है.

खिलाड़ी नाम- रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडॉर्फ.

गुजरात टाइटंस

बता दें कि इस टीम को अपने कप्तान हार्दिक पांड्या का एक ऑप्शन खोजना होगा. इसके लिए गुजरात 2 या 3 खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है. ये टीम एक बेहतरीन ऑलराउंडर खरीदेगी.

खिलाड़ी के नाम -डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, केन विलियम्सन, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नलकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा.

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता की टीम 2 विदेशी तेज गेंदबाजों को खरीदना चाह रही है, बता दें कि जिनमें से एक ऑलराउंडर होगा है, और इसके अलावा ये टीम एक भारतीय विकेटकीपर गेंदबाज़ पर दांव लगाना चाहेगी.

खिलाड़ी के नाम: नीतीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, श्रेयस अय्यर, जेसन रॉय, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुयश शर्मा, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.

दिल्ली कैपिटल्स

ये टीम एक विदेशी ऑलराउंडर है. जो तेज बल्लेबाज़ी करता है और एक भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज खरीदना चाहेगी. इसके इसके साथ ही दिल्ली को एक भारतीय मैच फिनिशर की जरूरत है.

खिलाड़ी के नाम : ऋषभ पंत, डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नोर्तजे, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार है.

लखनऊ सुपर जाएंट्स

बता दें कि आवेश खान की जगह पर एक अच्छा भारतीय तेज बल्लेबाज़ या एक भारतीय ऑलराउंडर, जो तेज गेंदबाजी करने के साथ बल्ले से भी सहायक हो चाहिए.

खिलाड़ी के नाम : केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, दीपक हुडा, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, प्रेरक मांकड़, युद्धवीर सिंह, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक है.

Advertisement