Advertisement

Hair Steaming Benefits: हेयर स्टीमिंग क्या है? जानें इसके फायदे

नई दिल्ली: बालों(Hair Steaming Benefits) को स्वस्थ और खूबसूरत बनाए रखने के लिए हेयर स्पा दिया जाता है। इससे बाल चमकदार और सुंदर बने रहते हैं। स्टीम बालों की जड़ो तक जाकर उन्हें पोषण देने का काम करता है। जानें हेयर स्टीमिंग के क्या-क्या फायदे होते हैं ? हेयर स्टीमिंग क्या है? एक विशेष स्टीमिंग […]

Advertisement
Hair Steaming Benefits
  • December 18, 2023 5:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: बालों(Hair Steaming Benefits) को स्वस्थ और खूबसूरत बनाए रखने के लिए हेयर स्पा दिया जाता है। इससे बाल चमकदार और सुंदर बने रहते हैं। स्टीम बालों की जड़ो तक जाकर उन्हें पोषण देने का काम करता है। जानें हेयर स्टीमिंग के क्या-क्या फायदे होते हैं ?

हेयर स्टीमिंग क्या है?

एक विशेष स्टीमिंग कैप या स्टीमर मशीन से बालों(Hair Steaming Benefits) को भाप दिया जाता है। यह एक ऐसी प्रक्रिया जिसमें भाप से बालों और स्कैल्प को मॉइस्चराइज कर इलाज किया जाता है। इसकी मदद से डीप कंडीशनिंग ट्रिटमेंट या अन्य प्रोडक्ट्स बालों की जड़ों में ज्यादा प्रभावी ढंग से पहुंचते हैं।

जानें स्टीमिंग के फायदे-

डीप मॉइस्चराइजेशन में लाभदायक

हेयर स्टीमिंग से बालों के क्यूटिकल्स खुलते हैं और बालों की गहराई तक नमी पहुंचती है। अगर बाल बहुत ज्यादा ड्राई हो गए हैं तो हेयर स्टीम अच्छा ऑप्शन माना जाता है।

बालों की स्कैल्प अच्छी होती है

यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसके उपयोग के कारण रूसी, खुजली और ड्राईनेस की समस्याएं खत्म हो सकती हैं।

बालों का झरना होता है कम

बता दें कि रोजाना बालों को स्टीम करने से उनका टूटना कम होता है और बाल मजबूत बनते हैं। हेयर स्ट्रीमिंग बालों को रिपेयर करने में मदद कर सकते हैं। इसकी वजह से बाल ज्यादा मजबूत और ज्यादा लचीले बनते हैं।

यह भी पढ़े: Omega-3 fatty acids: ओमेगा-3 फैटी एसिड क्यों है जरूरी? जानें पूरी जानकारी

Advertisement