Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Tamil Nadu Rain: तमिलनाडु में भारी बारिश से कमर तक पानी में डूबे इलाके, स्कूल-कॉलेज हुए बंद

Tamil Nadu Rain: तमिलनाडु में भारी बारिश से कमर तक पानी में डूबे इलाके, स्कूल-कॉलेज हुए बंद

चेन्नई: तमिलनाडु में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात का सबसे अधिक असर तमिलनाडु के चार जिलों पर पड़ा है. इनमें तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन, तेनकासी और कन्याकुमारी शामिल है. तूतीकोरिन जिले के तिरुचेंदुर में 15 घंटों में रात 1 बजकर 30 मिनट तक 60 सेमी बारिश […]

Advertisement
Tamil Nadu Rain: तमिलनाडु में भारी बारिश से कमर तक पानी में डूबे इलाके, स्कूल-कॉलेज हुए बंद
  • December 18, 2023 10:59 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

चेन्नई: तमिलनाडु में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात का सबसे अधिक असर तमिलनाडु के चार जिलों पर पड़ा है. इनमें तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन, तेनकासी और कन्याकुमारी शामिल है. तूतीकोरिन जिले के तिरुचेंदुर में 15 घंटों में रात 1 बजकर 30 मिनट तक 60 सेमी बारिश हुई. वहीं तिरुनेलवेली जिले के पलायमकोट्टई में 26 सेमी बारिश दर्ज हुई है, जबिक कन्याकुमारी में 17.3 सेमी बारिश हो चुकी है।

भारी बारिश के कारण प्रभावित जिलों में 18 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरान बैंक, निजी प्रतिष्ठान, पब्लिक सेक्टर की कंपनियां, स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगी. वहीं बांध से छोड़ा जाने वाला पानी भी लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. पेरुंजनी, पेचुपराई और पापनासम बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण थूथुकुडी, कन्याकुमारी और तिरुनेलवेली जिलों में कई इलाके घुटने से कमर तक पानी में डूब गए हैं।

आज भी भारी बारिश की आशंका

बारिश के चलते थमरापरानी नदी उफान पर है. इसी वजह से जिला कलेक्टरों को बांधों में पानी का उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज भी भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. कोमोरिन क्षेत्र के ऊपर एक चक्रवाती सर्कुलेशन हालात को और भी अधिक गंभीर बना रहा है. हाल ही में तमिलनाडु में मिचौंग चक्रवाती तूफान ने दस्तक दी थी जिसकी वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ा था।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement