Advertisement

Mahesh Babu: इस खास दिन पर गुंटूर करम का ट्रेलर होगा रिलीज, फिल्म जल्द देगी दस्तक

मुंबई: सुपरस्टार महेश बाबू की आने वाली फिल्म गुंटूर करम का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म टॉलीवुड में सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, और फिल्म के बारे में हर पोस्ट को फैंस से भारी प्रतिक्रिया मिल रही है. बता दें कि इस फिल्म के दो गाने रिलीज हुए […]

Advertisement
Mahesh Babu: इस खास दिन पर गुंटूर करम का ट्रेलर होगा रिलीज, फिल्म जल्द देगी दस्तक
  • December 18, 2023 7:44 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

मुंबई: सुपरस्टार महेश बाबू की आने वाली फिल्म गुंटूर करम का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म टॉलीवुड में सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, और फिल्म के बारे में हर पोस्ट को फैंस से भारी प्रतिक्रिया मिल रही है. बता दें कि इस फिल्म के दो गाने रिलीज हुए थे, जिसके बाद अब फैंस की नजरें इस फिल्म के ट्रेलर पर टिकी हैं.

फिल्म जल्द देगी दस्तक

महेश बाबू स्टारर Guntur Kaaram का दूसरा ट्रैक Oh My Baby इस दिन होगा रिलीज,  mahesh-babu-starrer-guntur -kaaram-second-track-oh-my-baby-to-be-out-on-this-date

गुंटूर करम के निर्माता मकर संक्रांति पर इस फिल्म की ग्रैंड रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर भी खास दिन पर रिलीज होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुंटूर करम का ट्रेलर 1 जनवरी 2024 यानी नए साल के दिन रिलीज हो सकता है. बता दें कि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हाल ही में इस फिल्म का दूसरा गाना “ओ माय बेबी'” रिलीज़ हुआ था और ये लोगों को प्रभावित करने में असफल रहा. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने संगीतकार एस थमन और गीतकार रामजोगय्या शास्त्री को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. फैंस ने बहुत अधिक अंग्रेजी शब्द होने और धीमी धुन होने के कारण गाने की आलोचना हुई है. दरअसल ऑनलाइन ट्रोलिंग इतनी तीव्र हो गई कि रामजोगय्या शास्त्री को अपना एक्स अकाउंट डीएक्टिवेट करना पड़ा है.

बता दें कि फिल्म गुंटूर करम में पहले साउथ अभिनेता महेश बाबू के अपोजिट पूजा हेगड़े मुख्य किरदार निभाने वाली थीं, लेकिन स्क्रिप्ट और शूटिंग में लगातार बदलाव के चलते वो इस प्रोजेक्ट से दूर हो गईं, और इसके बाद मेकर्स ने फिल्म में श्रीलीला और मीनाक्षी चौधरी को भी शामिल किया. दरअसल गुंटूहोने वाली है.

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम को दिया गया जहर? पाकिस्तान में इंटरनेट सर्वर डाउन

Advertisement