Parlaiment: मास्टरमाइंड ललित का खुलासा, संसद में हंगामे का वीडियो प्रसारित करने के लिए भेजा लोगों को

नई दिल्लीः संसद में हंगामा खड़ा करने का मास्टरमाइंड ललित के बारे में नया खुलासा हुआ है। संसद कांड के मास्टरमाइंड ललित झा की एक वाट्सएप चैट सामने आई है। जिसमें उसने पश्चिम बंगाल के एक युवक को संसद में प्रदर्शन का वीडियो भेजकर उसे तेजी से वायरल करने के लिए कहा था। वाट्सएप चैट […]

Advertisement
Parlaiment: मास्टरमाइंड ललित का खुलासा, संसद में हंगामे का वीडियो प्रसारित करने के लिए भेजा लोगों को

Sachin Kumar

  • December 17, 2023 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः संसद में हंगामा खड़ा करने का मास्टरमाइंड ललित के बारे में नया खुलासा हुआ है। संसद कांड के मास्टरमाइंड ललित झा की एक वाट्सएप चैट सामने आई है। जिसमें उसने पश्चिम बंगाल के एक युवक को संसद में प्रदर्शन का वीडियो भेजकर उसे तेजी से वायरल करने के लिए कहा था। वाट्सएप चैट में ललित ने लिखा था विरोध प्रदर्शन किया हूं, जल्दी प्रसारित करो जय हिंद।

सौरव चक्रवर्ती ने किया

सौरव चक्रवर्ती ने एक नीजी चैनल से बात करते हुए कहा कि वह ललित से फेसबुक के जरिए मिला था और 14 मई 2023 से उसे जानता है। हालांकि ललित ने घटना को अंजाम को अंजाम देने से पहले सौरव को नहीं बताया था। सौरव ने आगे कहा कि ललित मेरी सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक करता था। वह मुझे फेसबुक पर समर्थन करता था। हम दोनों की जान – पहचान ऐसी ही हुई। सौरव ने आगे बताया कि अगर 1947 से पहले होता मैं इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन करता लेकिन हाल में संसद भवन में किया गया हंगामा अनावश्यक था।

कहां का रहने वाला है आरोपी ? 

संसद में हंगामा करने वाला पांचों आरोपी अलग-अलग राज्यों का रहने वाला है। सागर शर्मा उत्तर प्रदेश के लखनऊ का रहने वाले है। मनोरंजन कर्नाटक का रहने वाला है। नीलम हरियाणा की रहने वाली है। अमोल महाराष्ट्र का रहने वाला है। वहीं एक्पोर्ट कंपनी में ड्राइवर विशाल शर्मा हरियाणा और ललित झा बिहार का रहने वाला है। सूत्रों का कहना है कि ललित पूरे मामले का मास्टरमाइंड है।

Advertisement