मुंबई: 2023 का आखिरी महीना दिसंबर है. बता दें कि इस महीने में सिर्फ थोड़े दिन ही बचे हैं और नया साल 2024 आने ही वाला है., और हर कोई नए साल का इंतजार कर रहा है. साथ ही 2023 में आम लोगों और फिल्मी सितारों के लिए खास साल रहा है. दरअसल 2023 में […]
मुंबई: 2023 का आखिरी महीना दिसंबर है. बता दें कि इस महीने में सिर्फ थोड़े दिन ही बचे हैं और नया साल 2024 आने ही वाला है., और हर कोई नए साल का इंतजार कर रहा है. साथ ही 2023 में आम लोगों और फिल्मी सितारों के लिए खास साल रहा है. दरअसल 2023 में कई स्टार किड्स बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं. तो आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन है शामिल……
अभिनेता शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान ने इस साल 2023 में फिल्म ‘द आर्चीज’ से अपना डेब्यू किया है. बता दें कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 7 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. जिसकी सुर्खिया देश भर में हो रही है. साथ ही इस फिल्म में सुहाना ने ‘वेरोनिका लॉज’ का भूमिका निभाया है.
टीवी की जानी- पहचानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की तरह उनकी बेटी पलक तिवारी भी इस साल अपना डेब्यू कर चुकी हैं. अभिनेत्री पलक तिवारी ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से फिल्मी दुनिया में अपना कदम रखा, और ये फिल्म इस साल के शुरुआत यानी 21 अप्रैल को रिलीज हुई थी, और पलक ने फिल्म में ‘मुस्कान’ नाम का भूमिका निभाया है.
बॉलीवुड देओल परिवार के लिए ये साल बेहद खास रहा है. हालांकि सालों बाद एक्टर्स सनी देओल और बॉबी देओल का पर्दे पर वापस आना, तो सनी पाजी के छोटे बेटे राजवीर देओल ने भी इस साल पर्दे पर अपना डेब्यू कर दिया है. अभिनेता राजवीर ने फिल्म ‘दोनों’ से अपना डेब्यू किया है, और 5 अक्टूबर को ये फिल्म रिलीज हुई थी.
अभिनेता सलमान खान की तरह अब उनकी भतीजी मामा के नक्शे कदम पर चल पड़ी है. बता दें कि अलिजे अग्निहोत्री ने फिल्म ‘फर्रे’ से अपना डेब्यू किया है. हालांकि ये फिल्म 24 नवंबर को बॉक्स ऑफिस में रिलीज हो चुकी थी. बता दें कि अभिनेत्री अलिजे अग्निहोत्री की ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई है.
अभिनेता बोनी कपूर की बेटी और जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर ने भी फिल्म ‘द आर्चीज’ अपना डेब्यू किया है. जो आज के युवाओ पर बेस्ड है. हालांकि इस फिल्म से दर्शको से पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिली है.
John Abraham Birthday: विलेन के रोल में हिट है जॉन, ‘पठान’ समेत इन फिल्मों में बने हैं खलनायक