जयपुर: राजस्थान के अजमेर शहर में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें जिंदा जलने से दो लोगों की मौत हो गई. यह घटना जनाना रोड पर हुई, जहां एक दिल्ली नंबर की कार अचानक डिवाइडर से टकराने के बाद उसमें भीषण आग लग गई. इसमें दो सवारी कार के अंदर जिंदा जल […]
जयपुर: राजस्थान के अजमेर शहर में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें जिंदा जलने से दो लोगों की मौत हो गई. यह घटना जनाना रोड पर हुई, जहां एक दिल्ली नंबर की कार अचानक डिवाइडर से टकराने के बाद उसमें भीषण आग लग गई. इसमें दो सवारी कार के अंदर जिंदा जल गए, वहीं अस्पताल पहुंचने से पहले एक ने दम तोड़ दिया. हालांकि दो सवारियों को स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचा लिया, जिनका उपचार इस वक्त जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल में चल रहा है।
कार में आग लगने की सूचना मिलने पर पहुंची अग्निशमन दल की गाड़ी ने तुरंत आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक दो युवक कार में जिंदा जल गए. बताया जा रहा है कि ये कार शनिवार रात करीब 11 बजे डिवाइडर से टकराई और उसमें अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों ने तीन लोगों को किसी तरह तो बचा लिया, लेकिन जलती कार में दो सवारी रह गई. इस बात की सूचना मिलने के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतकों के शव को जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल के चीर-घर में रखवाया है।
इस संबंध में क्रिश्चियनगंज थाना प्रभारी रविंद्र सिंह खींची ने बताया कि तीनों मृतकों की पहचान कबीर नगर निवासी शक्ति सिंह, चौरसियावास निवासी सोहेल खान, वैशाली नगर निवासी जय सांखला के तौर पर हुई है. इनमें जय सांखला एवं कबीर सिंह कार में ही जिंदा जल गए, जबकि सोहेल खान ने हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं दो झुलसे लोग गुर्जर धरती निवासी उमेश कुमार एवं लोहाखान निवासी कृष्णा मुरारी हैं. पुलिस के मुताबिक कार में गैस किट लगी हुई थी।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन