Advertisement

उत्तर प्रदेश: इटावा में तेज रफ्तार ट्राला अनियंत्रित होकर दुकानों में घुसा, चार की मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के इटावा में कानपुर से आगरा जा रहा तेज रफ्तार ट्रक शनिवार की रात करीब 10 बजे नेशनल हाईवे पर स्थित मानिकपुर मोड़ के पास दो दुकानों में अनियंत्रित होकर घुस गया. इसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गया. वहीं जिला अस्पताल में घायलों […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: इटावा में तेज रफ्तार ट्राला अनियंत्रित होकर दुकानों में घुसा, चार की मौत
  • December 17, 2023 9:09 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के इटावा में कानपुर से आगरा जा रहा तेज रफ्तार ट्रक शनिवार की रात करीब 10 बजे नेशनल हाईवे पर स्थित मानिकपुर मोड़ के पास दो दुकानों में अनियंत्रित होकर घुस गया. इसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गया. वहीं जिला अस्पताल में घायलों को इलाज कराया जा रहा है. इस बात की जानकापी मिलने पर डीएम-एसएसपी भी तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू करने में जुट गए. रात करीब 12 बजे ट्राले को हटाया जा सका।

दरअसल शनिवार रात करीब 10 बजे कानपुर की तरफ से आगरा जा रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर मानिकपुर मोड़ के निकट सड़क किनारे बनी दुकानों में जा घुसा. ट्राला दुकानों के ऊपर चढ़ने से मलबे के नीचे कई लोग दब गए. इसकी जानकारी मिलने पर इकदिल थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. इसके बाद एक क्रेन और जेसीबी बुलाकर घायलों को किसी तरह बाहर निकाला गया. सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये लोग हुए हादसे के शिकार

इनमें से इकदिल थाना के विकास कॉलोनी पक्का बाग भाग 2 निवासी सूरज, आगरा जिला के जैतपुर कलां के जहांगीरपुर निवासी संजय, मानिकपुर मोड़ निवासी गंगाराम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं मनिकपुर मोड़ के रहने वाले राहुल, इकदिल के रहने वाले मोहम्मद तालिब और फिरोजाबाद के रहने वाले सौरभ को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से इन सभी को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. रास्ते में ले जाते समय इनमें से एक दम तोड़ दिया।

इस बात की जानकारी मिलने पर पहुंचे डीएम अवनीश राय और एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने घटना की जानकारी ली. रात करीब 12 बजे ट्राला हटाया जा सका. इस संबंध में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है और दो लोग घायल. ट्रक चालक नशे में था और उसे अरेस्ट कर लिया गया है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement