Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Dehradun : जवानों के राशन में धोखाधड़ी संग 70 लाख रुपये का हुआ गबन, आईटीबीपी के कमांडेंट समेत पांच लोग शामिल

Dehradun : जवानों के राशन में धोखाधड़ी संग 70 लाख रुपये का हुआ गबन, आईटीबीपी के कमांडेंट समेत पांच लोग शामिल

नई दिल्लीः सीबीआई ने आईटीबीपी सीमाद्वार (देहरादून) में तैनात तत्कालीन कमांडेंट, दो दरोगा और तीन बड़े व्यापारियों के खिलाफ लाखों रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों पर 2017 से 2019 तक जवानों को मिलने वाले रसद, मीट, मछली, अंडा, दूध और फल की आपूर्ति में करीब 70 लाख रुपये के […]

Advertisement
Dehradun: Rs 70 lakh was embezzled through fraud in soldiers' ration, five people including ITBP Commandant involved.
  • December 17, 2023 8:43 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः सीबीआई ने आईटीबीपी सीमाद्वार (देहरादून) में तैनात तत्कालीन कमांडेंट, दो दरोगा और तीन बड़े व्यापारियों के खिलाफ लाखों रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों पर 2017 से 2019 तक जवानों को मिलने वाले रसद, मीट, मछली, अंडा, दूध और फल की आपूर्ति में करीब 70 लाख रुपये के घोटाले का आरोप लगाया गया है। यह घोटाला उन्होंने बिलों में काट-छांट और ओवरराइटिंग कर किया।

सीबीआई जांच जारी

गृह मंत्रालय की आदेश के बाद सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है। इससे पहले भी आरोपी कमांडेंट, दरोगा समेत अन्य के खिलाफ चमोली स्थित अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर में केरोसिन की आपूर्ति में घोटाला करने पर दर्ज मुकदमे में सीबीआई चार्जशीट दे चुकी हैं। आरोपी कमांडेंट वर्तमान में बिहार में तैनात बताया जा रहा है। सीबीआई को दी गई शिकायत में कमांडेंट 23 बटालियन आईटीबीपी पीयूष पुष्कर ने जानकारी दी कि कमांडेंट अशोक कुमार गुप्ता ने देहरादून में तैनाती के दौरान 2017 से 2019 के बीच तत्कालीन एसआई जीडी सुधीर कुमार और अनुसूया प्रसाद ने निजी व्यापारियों के साथ मिलीभगत कर सरकारी खरीद में बड़े पैमाने पर माली घोटाले किए।

जवानों को मिलने वाले राशन, मटन, चिकन, मछली, अंडे, पनीर, दूध, फल आदि की आपूर्ति के बढ़े हुए बिल पेश करने, आधिकारिक रिकॉर्ड में बदलाव करने, बिलों में काट-छांट कर आईटीबीपी को 70,56,787 रुपये माली हानि पहुंचाईं। गृह मंत्रालय ने इस मामले में मुकदमे की अनुमति दे दी। इसके बाद वर्तमान कमांडेंट पीयूष पुष्कर ने सीबीआई को तहरीर दी। सीबीआई देहरादून शाखा के एसपी सतीश कुमार राठी ने मुकदमा दर्ज करते हुए पूरे मामले की विस्तृत जांच इंस्पेक्टर शरद चंद गुसांई को सौंपी है।

यह भी पढ़ें – http://Delhi pollution: राजधानी के 28 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में, NCR में दिल्ली सबसे प्रदूषित

Advertisement