नई दिल्ली। एनआईए ने अप्रैल 2022 में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के माध्यम से अफगानिस्तान से 102 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े अटारी सीमा हेरोइन जब्ती मामले में एक मुख्य फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। मीडिया ने जांच एजेंसी के हवाले से यह जानकारी शनिवार (16 दिसंबर) को दी है। आरोपी का […]
नई दिल्ली। एनआईए ने अप्रैल 2022 में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के माध्यम से अफगानिस्तान से 102 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े अटारी सीमा हेरोइन जब्ती मामले में एक मुख्य फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। मीडिया ने जांच एजेंसी के हवाले से यह जानकारी शनिवार (16 दिसंबर) को दी है। आरोपी का नाम अमृतपाल सिंह है। बता दें कि वह पंजाब के तरनतारन जिले का रहने वाला है। आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह दुबई भागने की तैयारी में था। अमृतपाल सिंह इस केस में गिरफ्तार होने वाला तीसरा आरोपी है।
यह मामला कुल 102.784 किलो हेरोइन की बरामदगी और जब्ती से जुड़ा हुआ है, जिसकी कीमत करीब 700 करोड़ रुपये है। भारतीय सीमा शुल्क की तरफ से 24 और 26 अप्रैल 2022 को दो बार में जब्ती की गई, जब अमृतसर के अटारी स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट से होते हुए अफगानिस्तान से ड्रग्स भारत लाई गई थी। ड्रग्स को मुलेठी की खेप में छुपाकर रखा गया था। अमृतपाल को 12 दिसंबर को अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुबई भागने की कोशिश करते वक्त इमिग्रेशन अधिकारियों ने हिरासत में लिया था। अधिकारियों ने एनआईए की तरफ से आरोपी के खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर के मद्देनजर 7 दिसंबर को सक्षम प्राधिकारी की ओर से पारित आदेशों के आधार पर उसको हिरासत में लिया।
जांच एजेंसी ने कहा कि इस मामले में आरोपी विभिन्न व्यक्तियों के सहयोगियों की जांच के बाद अंतरराष्ट्रीय ड्रग सांठगांठ से संबंधित साजिश में अमृतपाल की भूमिका सामने आई है। इसके अलावा अन्य आरोपियों के बैंक खातों में किए गए लेनदेन से भी उसकी भूमिका उजागर हुई।