Shantanu: कैब ड्राइवर ने किया पूर्व वायुसेना अधिकारी और पैरा एथलीट के साथ बदसलूकी, सरकार ने ओला से मांगा जवाब

नई दिल्लीः दिव्यांग व्यक्तियों के लिए मुख्य आयुक्त ने ओला कैब के एक ड्राइवर द्वारा 80 प्रतीशत लोकोमोटर दिव्यांगता वाले पैरा शूटर, विंग कमांडर शांतनु के साथ किए गए बदसलूकी के संदर्भ में ओला कैब कंपनी को नोटिस भेज दिया है। वायुसेना के पूर्व अधिकारी शांतनु सिंह ने सीसीपीडी में की गई अपनी शिकायत में […]

Advertisement
Shantanu: कैब ड्राइवर ने किया पूर्व वायुसेना अधिकारी और पैरा एथलीट के साथ बदसलूकी, सरकार ने ओला से मांगा जवाब

Sachin Kumar

  • December 16, 2023 9:36 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः दिव्यांग व्यक्तियों के लिए मुख्य आयुक्त ने ओला कैब के एक ड्राइवर द्वारा 80 प्रतीशत लोकोमोटर दिव्यांगता वाले पैरा शूटर, विंग कमांडर शांतनु के साथ किए गए बदसलूकी के संदर्भ में ओला कैब कंपनी को नोटिस भेज दिया है। वायुसेना के पूर्व अधिकारी शांतनु सिंह ने सीसीपीडी में की गई अपनी शिकायत में बताया कि मंगलवार यानी 12 दिसंबर को करणी सिंह शूटिंग रेंज से थोड़ी दूरी की यात्रा करने के लिए उन्होंने एक ओला कैब बुकींग की थी। जहां वह पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स में भाग लेने के लिए 3 किलोमीटर दूर एक जगह पर आए थे।।

पत्नी के साथ भी की बदसलूकी

शांतनु सिंह की पत्नी ने कैब के ड्राइवर से बूट स्पेस में सीएनजी किट लगी होने के कारण फोलडेड व्हीलचेयर को पिछली सीट पर रखने का आग्रह किया लेकिन कैब ड्राइवर ने उन्हें ऐसा करने से इनकार कर दिया। इसके अलावा कैब ड्राइवर ने वायुसेना के पूर्व अधिकारी की पत्नी के साथ बदसलूकी किया और शांतनु सिंह और उनकी पत्नी को कैब से उतरने के लिए कहा।

सरकार ने ओला से मांगा जवाब

कैब ड्राइवर ने बताया कि वह व्हीलचेयर को अपनी कैब में नहीं रख सकता है और न ही ले जा सकता है। कैब ड्राइवर के इस दुर्व्यवहार से दुःखी और पीड़ित होने के बाद वायुसेना के पूर्व अधिकारी ने सीसीपीडी से कैब ड्राइवर की शिकायत के लिए संपर्क साधा। वायुसेना के पूर्व अधिकारी की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए दिव्यांग व्यक्तियों के मुख्य आयुक्त ने ओला कंपनी से 30 दिन के अंदर इस मामले में जवाब मांगा है।

Advertisement