Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पाकिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.2 रिक्टर रही तीव्रता

पाकिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.2 रिक्टर रही तीव्रता

नई दिल्ली: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आज सुबह 9 बजकर 13 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई. इस बात की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने दी है. एनसीएस के मुताबिक इस भूकंप में पाकिस्तान से अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई […]

Advertisement
Earthquake Today in Pakistan
  • December 15, 2023 1:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आज सुबह 9 बजकर 13 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई. इस बात की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने दी है. एनसीएस के मुताबिक इस भूकंप में पाकिस्तान से अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान में 4 दिसंबर को भूकंप के झटके महसूस किए थे।

8 दिसंबर को गुजरात में हिली धरती

इससे पहले 8 दिसंबर को गुजरात के कच्छ में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था. इस दौरान किसी तरह की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था. इस संबंध में भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान के एक अधिकारी ने कहा था कि कच्छ में सुबह करीब 9 बजे भूकंप आया और इसकी तीव्रता रिक्टर पर 4.2 तीव्रता मापी गई थी. अधिकारियों ने आगे बताया कि भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से 19.5 किलोमीटर गहराई में था।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement