Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ikkis: श्रीराम राघवन की ‘इक्कीस’ में अगस्त्य नंदा दिखेंगे एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में

Ikkis: श्रीराम राघवन की ‘इक्कीस’ में अगस्त्य नंदा दिखेंगे एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में

मुंबई: द आर्चीज़ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा एक बार फिर चर्चा में हैं. ‘द आर्चीज’ के बाद अगस्त्य ने एक और बड़ी फिल्म की. बता दें कि श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित ‘इक्कीस’ में अगस्त्य मुख्य किरदार निभाएंगे फिल्म की शूटिंग को लेकर अभी एक बड़े अपडेट की […]

Advertisement
अमिताभ बच्चन
  • December 15, 2023 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: द आर्चीज़ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा एक बार फिर चर्चा में हैं. ‘द आर्चीज’ के बाद अगस्त्य ने एक और बड़ी फिल्म की. बता दें कि श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित ‘इक्कीस’ में अगस्त्य मुख्य किरदार निभाएंगे फिल्म की शूटिंग को लेकर अभी एक बड़े अपडेट की घोषणा की गई है.

अगस्त्य नंदा दिखेंगे एक आर्मी ऑफिसर के रूप में

ख़बरों की माने तो ‘द आर्चीज’ के बाद से अगस्त्य अरुण खेत्रपाल के किरदार के लिए अपनी बॉडी लैंग्वेज को बेहतर बनाने में लगे हुए हैं. साथ ही अभिनेता ने कई अभिनय कार्यशालाओं में भाग भी लिया है. निर्देशक चाहते थे कि अगस्त्य अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाएं, जिनकी युद्ध में मृत्यु हो गई थी. उनका मानना ​​है कि अगस्त्य इस रोल के लिए उपयुक्त हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महीनों की तैयारी के बाद श्रीराम और अगस्त्य अब 1971 के युद्ध की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने की यात्रा पर निकलने के लिए तैयार हैं.

The Archies star Agastya Nanda plans to make his theatrical debut with Sriram  Raghavan's Ikkis – Here is when it will go on the floors

बता दें कि श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म की कहानी 1971 के युद्ध के ऐतिहासिक पलों से संबंधित है. दरअसल फिल्म में अगस्त्य एक आर्मी ऑफिसर की किरदार में नजर आने वाले है. बता दें कि इस फिल्म की कहानी पिता और बेटे के रिश्ते को भी दर्शाती है. हालांकि 2015 में बदलापुर की सफलता के बाद श्रीराम राघवन और निर्माता दिनेश विजयन के बीच यह दूसरा सहयोग है.

TV Celebs Breakup: इन टीवी सितारों ने सालों की शादी के बाद खत्म किया रिश्ता, फैंस को लगा झटका

Advertisement