Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • China Accident: बीजिंग में चांगपिंग लाइन पर ट्रेन के डिब्बे पलटने से 30 लोग घायल

China Accident: बीजिंग में चांगपिंग लाइन पर ट्रेन के डिब्बे पलटने से 30 लोग घायल

नई दिल्ली: चीन की राजधानी बीजिंग में 14 दिसंबर को चांगपिंग लाइन पर एक सबवे ट्रेन के डिब्बे अलग हो गए, जिससे 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस संबंध में बीजिंग नगर परिवहन आयोग ने कहा कि यह दुर्घटना गुरुवार शाम को लगभग 7 बजे हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आपातकालीन, स्वास्थ्य, ट्रैफिक […]

Advertisement
China Accident: बीजिंग में चांगपिंग लाइन पर ट्रेन के डिब्बे पलटने से 30 लोग घायल
  • December 15, 2023 12:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: चीन की राजधानी बीजिंग में 14 दिसंबर को चांगपिंग लाइन पर एक सबवे ट्रेन के डिब्बे अलग हो गए, जिससे 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस संबंध में बीजिंग नगर परिवहन आयोग ने कहा कि यह दुर्घटना गुरुवार शाम को लगभग 7 बजे हुई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आपातकालीन, स्वास्थ्य, ट्रैफिक और अग्निशमन विभागों के बचावकर्मी सूचना पाकर फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. इलाज के लिए सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. यह दुर्घटना किस वजह से हुई इसकी जांच की जा रही है।

दुर्घटना के लिए कंपनी ने माफी मांगी

बीजिंग सबवे के अनुसार यातायात के लिए चांगपिंग लाइन के कुछ हिस्से चालू रहे. वहीं इस दुर्घटना के लिए कंपनी ने माफी मांगते हुए घायल यात्रियों का इलाज करवाने की बात कही है।

बीजिंग में लगातार बर्फबारी

आपको बता दें कि बीजिंग में 13 दिसंबर से लगातार बर्फबारी हो रही है. वहीं पूरी शहर बर्फ की सफेद चादर में ढंक गया है. भारी बर्फबारी होने की वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. सरकार ने अधिक ठंड होने के कारण स्कूलों को बंद करने का एलान किया है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement