Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू, सत्र में रहेगा प्रश्नकाल

दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू, सत्र में रहेगा प्रश्नकाल

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू हो रहा है. यह सत्र अहम माना जा रहा है क्योंकि बजट सत्र के बाद यह पहला सत्र होगा, जिसमें प्रश्नकाल रखा जाएगा. इसमें सदस्य मंत्रियों से अपने क्षेत्रों से जुड़े सवाल पूछ सकेंगे. वहीं विधानसभा में सत्तापक्ष द्वारा संसद की सुरक्षा में चूक का […]

Advertisement
दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू, सत्र में रहेगा प्रश्नकाल
  • December 15, 2023 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू हो रहा है. यह सत्र अहम माना जा रहा है क्योंकि बजट सत्र के बाद यह पहला सत्र होगा, जिसमें प्रश्नकाल रखा जाएगा. इसमें सदस्य मंत्रियों से अपने क्षेत्रों से जुड़े सवाल पूछ सकेंगे. वहीं विधानसभा में सत्तापक्ष द्वारा संसद की सुरक्षा में चूक का मामला जोरशोर से उठाया जा सकता है।

आतिशी करेंगी कागजात पेश

सत्तापक्ष विपक्षी पार्टी इस मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साध सकती है. वहीं सदन की बैठक में नियम 280 के तहत विशेष उल्लेख के मामले भी उठाए जाएंगे. इसके अलावा कुछ विषयों पर अल्पकालिक चर्चा भी होगी. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के तीखे तेवरों को देखते हुए माना जा रहा है कि इस सत्र में भी हंगामेदार होने के अधिक चांस रहेगा. मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक सदन पटल पर शिक्षा मंत्री आतिशी द्वारा कागजात पेश किया जाएंगे।

दिल्ली सरकार के दो दिवसीय सत्र

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने दो दिवसीय सत्र बुलाया है जो 15 और 18 दिसंबर को बैठकें होंगी. इस सत्र को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के रूप में सूचीबद्ध नहीं किया गया है, क्योंकि 7वीं विधानसभा के चौथे सत्र के चौथे भाग के रूप में सदन की ये बैठकें बुलाई गई हैं. बताया जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर सत्र की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement