Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fighter: जानें किस दिन रिलीज होगा फिल्म फाइटर का पहला गाना ‘शेर खुल गए’ ?

Fighter: जानें किस दिन रिलीज होगा फिल्म फाइटर का पहला गाना ‘शेर खुल गए’ ?

नई दिल्लीः ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म “फाइटर”(Fighter) 25 जनवरी, 2024 को स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है। दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म ‘फाइटर’ के पहले गाने का टीजर शेयर किया है। गाने का नाम ‘शेर खुल गए’ है और यह गाना कल 15 दिसंबर […]

Advertisement
Fighter
  • December 14, 2023 8:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म “फाइटर”(Fighter) 25 जनवरी, 2024 को स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है। दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म ‘फाइटर’ के पहले गाने का टीजर शेयर किया है। गाने का नाम ‘शेर खुल गए’ है और यह गाना कल 15 दिसंबर को रिलीज होने वाला है।

इस दिन आया था फिल्म का प्रीमियर

सिद्धार्थ आनंद की हवाई एक्शन फिल्म(Fighter) का टीज़र, जिसका प्रीमियर 8 दिसंबर को हुआ। “फाइटर” में ऋतिक ने स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया की भूमिका निभाई है, जिन्हें ‘पैटी’ के नाम से भी जाना जाता है, जबकि दीपिका ने स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ ​​मिन्नी का किरदार निभाया है।

फैंस को देखने को मिलेगी जबरदस्त केमिस्ट्री

फिल्म में अनिल कपूर ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ ​​रॉकी की अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस गाने में फैंस को ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण का जबरदस्त डांस सीक्वेंस और केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।

कास्ट एंड क्रू

– दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल “मिन्नी” राठौड़ के रूप में
– स्क्वाड्रन लीडर(fighter) शमशेर “पैटी” पठानिया के रूप में रितिक रोशन
– अनिल कपूर ग्रुप कैप्टन राकेश जय “रॉकी” सिंह के रूप में
– करण सिंह ग्रोवर स्क्वाड्रन लीडर सरताज “ताज” गिल के रूप में
– स्क्वाड्रन लीडर(fighter) बशीर “बैश” खान के रूप में अक्षय ओबेरॉय
– संजीदा शेख
– पैटी के पिता के रूप में तलत अजीज

 

यह भी पढ़े: Triptii Dimri: तृप्ति डिमरी का पुराना वीडियो वायरल होने पर नेटिजन्स ने दी प्रतिक्रिया, जानें यूजर्स ने क्या कहा?

Advertisement