नई दिल्लीः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और तंज कसा कि ईडी – ईडी करते हैं, ये नहीं बताते कि जो पैसा मिल रहा है उसका फाइनल स्कोर कब आएगा। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी में सीएम के चेहरो चयन को लेकर भी खुलकर […]
नई दिल्लीः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और तंज कसा कि ईडी – ईडी करते हैं, ये नहीं बताते कि जो पैसा मिल रहा है उसका फाइनल स्कोर कब आएगा। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी में सीएम के चेहरो चयन को लेकर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि हर चुनाव बहुत अलग होता है, साथ ही जीत ने तय किया है कि बीजेपी अच्छी बहुमत के साथ 2024 में सत्ता में आ रही है।
उन्होंने कहा कि, टिकट बांटने के वक्त से ही बीजेपी में सीएम और नेता प्रतिपक्ष का चुनाव करने की पूरी प्रोसेस शुरू हो जाती है। उन्होंने कहा कि, ये बहुत गहरी प्रोसेस है। कम शब्दों में समझाना पाना मुश्किल है। गहन अनुसंधान से वॉच किया जाता है। हम कार्यकर्ता की काम, इतिहास, देखते हैं। जब चुनाव तारीख घोषित हुआ, जब कैंडिडेट को टिकट दिया। तब से ही चयन प्रक्रिया शुरू हो जाता है कि सीएम कौन बनेगा, या विपक्ष का नेता कौन बनेगा।
हम सबको कहते हैं कि तुम अपना नाम बताओ कहां से हैं, हम पूरी जानकारी दे देंगे। एक फोन करूंगा सब पता चल जाता है कि कार्यकर्ता कैसा है, गुस्से वाला है, चिढ़ता है। सिर्फ सामने ही रहता है या काम करता है, नहीं करता है। मैं कहता हूं कि, मुझे नमस्ते करने से काम चल जाएगा ये भ्रम मत पालो. हम ये भी पता करते हैं कि को बाईचांस आया है या लाया गया है। इसलिए कार्यकर्ताओं को भी संदेश है कि, आप अपने बारे में मत सोचिए, पार्टी खुद आपके बारे में सोचेगी।