Ronit Roy: ‘उड़ान’ में भैरव सिंह की किरदार के लिए फिल्म निर्माता की पहली पसंद नहीं थे रोनित रॉय

मुंबई: अभिनेता रोनित रॉय इंडस्ट्री के मशहूर कलाकारों में से एक हैं. बता दें कि एक्टर ने टेलीविजन से लेकर फिल्मी जगत दोनों में बहुत नाम कमाया है. दरअसल रोनित रॉय हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘फर्रे’ में नजर आ आए थे, और इस फिल्म से अभिनेता सलमान खान की भतीजी अलीजेह अग्निहोत्री ने […]

Advertisement
Ronit Roy: ‘उड़ान’ में भैरव सिंह की किरदार के लिए फिल्म निर्माता की पहली पसंद नहीं थे रोनित रॉय

Shiwani Mishra

  • December 13, 2023 12:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

मुंबई: अभिनेता रोनित रॉय इंडस्ट्री के मशहूर कलाकारों में से एक हैं. बता दें कि एक्टर ने टेलीविजन से लेकर फिल्मी जगत दोनों में बहुत नाम कमाया है. दरअसल रोनित रॉय हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘फर्रे’ में नजर आ आए थे, और इस फिल्म से अभिनेता सलमान खान की भतीजी अलीजेह अग्निहोत्री ने बॉलीवुड डेब्यू किया. हालांकि एक इंटरव्यू में रोनित ने खुलासा किया कि ‘उड़ान’ में भैरव सिंह की भूमिका के लिए वो पहली पसंद नहीं थे.

अभिनेता ने किया खुलासा

Is Ronit Roy really a bad father in the movie Udaan? - Quora

अभिनेता ने खुलासा किया कि जिन लोगों को भैरव सिंह का किरदार निभाने के लिए चुना गया था. वो भी बाहर हो गए हैं. हालांकि इसके बाद अनुराग और विक्रम दोनों ने आपस में बदलावों को लेकर बात की, और उन्होंने कहा कि ‘मैं सुबह 4 बजे शूटिंग से घर आया तो उनकी पत्नी ने मुझे करीब 7:30 बजे बताया कि अनुराग बाहर इंतजार कर रहे हैं’. हालांकि तब अनुराग ने कहा कि ”रोनित, क्या आप अभिनय करने के लिए भैरव सिंह का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं” फिर मैंने इस किरदार को निभाने के लिए हां कह दिया’. फिर बाद में राम कपूर को जिमी का भूमिका निभाने के लिए आमंत्रित किया गया.

बता दें कि अभिनेता रोनित रॉय ने कहा कि निर्माता विक्रमादित्य मोटवानी को शुरू में भैरव सिंह की किरदार के लिए उनमें कुछ खास नजर नहीं आया था, लेकिन वो इस अभिनय के लिए निर्माता की पहली पसंद नहीं थे. हालांकि उनको जिमी की भूमिका के लिए चुना गया, जिसे शुरू में किसी दूसरे अभिनेता को सौंपा गया था.

Most Searched Movies on Google 2023: इन 3 ब्लॉकबस्टर भारतीय फिल्मों ने दुनियाभर में अपना परचम लहराएंगी

Advertisement