Advertisement

Mukti Mohan Wedding: जीजाओं के साथ ‘भीगी बारिश की बूंदें…’ गानों पर मोहन सिस्टर्स ने लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल

मुंबई: डांसर और अभिनेता मुक्ति मोहन ने ‘एनिमल’ अभिनेता कुणाल ठाकुर से शादी की है. हालांकि 10 दिसंबर को मुक्ति और कुणाल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई. बता दें कि फैंस ने एक्ट्रेस को जिंदगी की नई शुरुआत के लिए बधाई दी, और मुक्ति मोहन ने शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें […]

Advertisement
Mukti Mohan Wedding: जीजाओं के साथ ‘भीगी बारिश की बूंदें…’ गानों पर मोहन सिस्टर्स ने लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल
  • December 13, 2023 11:05 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: डांसर और अभिनेता मुक्ति मोहन ने ‘एनिमल’ अभिनेता कुणाल ठाकुर से शादी की है. हालांकि 10 दिसंबर को मुक्ति और कुणाल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई. बता दें कि फैंस ने एक्ट्रेस को जिंदगी की नई शुरुआत के लिए बधाई दी, और मुक्ति मोहन ने शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो दिखाते हुए पार्टी का एक इनसाइड वीडियो भी शेयर किया है.

मोहन सिस्टर्स ने लगाए ठुमके

Mukti Mohan Wedding: 'भीगी सी बारिश की बूंदें...' जीजाओं के साथ मोहन  सिस्टर्स ने लगाए ठुमके, सामने आया वीडियो - mukti mohan kunal thakur wedding  shakti mohan neeti mohan dance in wedding

मुक्ति शक्ति और नीति मोहन दोनों बहनो ने अपनी शादी में जमकर डांस किया है. एक्ट्रेस ने अपनी बहनों और जीजाजी के डांस परफॉर्मेंस का वीडियो साझा किया. बता दें कि जिसे सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब सराहा है. दरअसल शादी में दामाद और भाभी का ये डांस देखने लायक है. मुक्ति ने भी उनके साथ डांस परफॉर्मेंस दी. बता दें कि मोहन बहनों ने अपने जीजाओं के साथ ‘भीगी सी बारिश की बुंदे तन मन को हर पल जलाएं’ गाने पर डांस किया. मुक्ति मोहन ने उसी का एक छोटा वीडियो साझा किया, जिसमें तीनों बहनों के डांस को लेकर फैंस की अलग-अलग राय थी.

बता दें कि अभिनेत्री और कोरियोग्राफर शक्ति मोहन ने इस कार्यक्रम से तस्वीरें साझा कीं, और मोहन सिस्टर्स के प्रदर्शन और तस्वीरों को प्रशंसकों द्वारा खूब सराहा गया है. हाल ही में मुक्ति मोहन की रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें भी जारी हुई थीं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं, दरअसल मुक्ति मोहन को उनकी शादी पर कई मशहूर हस्तियों ने बधाई दी, और उन्हें कुशा कपिला से विजय वर्मा का भी कंग्रॅजुलेट्री मैसेज मिले हैं.

Advertisement