Advertisement

Toxic Vs Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की ‘कंतारा चैप्टर 1’ यश की टॉक्सिक से होगी भिड़ंत, इस रिपोर्ट ने मचा दी हलचल

मुंबई: साउथ के पॉपुलर डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कंतारा चैप्टर 1 को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल “कांतारा” 2022 में रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया था. दरअसल इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया कि दूसरे फिल्म निर्माता इसे देखते […]

Advertisement
Toxic Vs Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की ‘कंतारा चैप्टर 1’ यश की टॉक्सिक से होगी भिड़ंत, इस रिपोर्ट ने मचा दी हलचल
  • December 13, 2023 9:05 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: साउथ के पॉपुलर डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कंतारा चैप्टर 1 को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल “कांतारा” 2022 में रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया था. दरअसल इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया कि दूसरे फिल्म निर्माता इसे देखते रह गए. खबर है कि ऋषभ शेट्टी की आने वाली फिल्म कंथारा चैप्टर 1 2025 की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस में आ सकती है.

‘कंतारा चैप्टर 1’ और टॉक्सिक से होगी भिड़ंत

हम्बोल्ड फिल्म्स के सह-संस्थापक विजय किरागांदुर अपनी अगली फिल्म सालार: पार्ट I – सीजफायर की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं. प्रभास के निर्देशन में बनी ये फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी. हालांकि इसे लेकर इंडस्ट्री में भी चर्चाएं हैं. बता दें कि उनकी अगली फिल्मों में से एक ऋषभ शेट्टी की कंतारा: चैप्टर 1 है, जो 2022 की कंतारा का प्रीक्वल है. ऋषभ फिलहाल प्री-प्रोडक्शन और कास्टिंग के अंतिम चरण में हैं और जल्द ही बॉक्स ऑफिस में आने की उम्मीद है, और श्री विजय ने कहा कि उन्हें अगले 12 से 15 महीनों के भीतर फिल्म को बॉक्स ऑफिस में रिलीज करने की उम्मीद है.

Bollywood News : Box Office Rishab Shetty Film Kantara is very close in  Beating Yash KGF Chapter 2 To Become Highest Grossing Film In Karnataka -  Entertainment News India - Kantara Vs

बता दें कि 8 दिसंबर को यश ने अपनी अगली फिल्म के टाइटल और रिलीज डेट की घोषणा की. उन्होंने कहा कि निर्देशक गीतू मोहंदा की फिल्म टॉक्सिक 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी. अगर कंतारा: चैप्टर 1 इस तारीख के करीब रिलीज होती है, तो देश भर में कंतारा को मिले गर्मजोशी भरे स्वागत को देखते हुए, इसमें कोई संदेह नहीं है कि ये ऋषभ की प्रीक्वल कहानी है. हालांकि अफवाह है कि ये मूल कहानी पर आधारित है, इसे भी उतना ही उत्साह मिलेगा.

TV Actresses: टीवी की इन हसीनाओं ने किया था डिप्रेशन का सामना, जब पार्टनर ने दिया धोखा

Advertisement