Advertisement

Year Ender: इन फिल्मों ने 2023 में 600 करोड़ से ज्यादा का किया कारोबार

मुंबई: अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बढ़ा रही है. फिल्म निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में भारी भीड़ उमड़ रही है. हालांकि लोग सभी कलाकारों के अभिनय की खूब तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर […]

Advertisement
Year Ender: इन फिल्मों ने 2023 में 600 करोड़ से ज्यादा का किया कारोबार
  • December 12, 2023 9:20 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बढ़ा रही है. फिल्म निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में भारी भीड़ उमड़ रही है. हालांकि लोग सभी कलाकारों के अभिनय की खूब तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. बता दें कि इसका टर्नओवर अब 700 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है. बता दें कि एनिमल से पहले और कई अन्य भारतीय फिल्मों के लिए ये काफी अच्छा रहा. तो आइए जाने इस लिस्ट में किसका नाम है शामिल…

गदर 2

एक्टर्स सनी दओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म गदर 2 इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक हैं. हालांकि फिल्म को लेकर दर्शको में दमदार दीवानगी देखने को मिली थी. कम बजट मे बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने केवल बॉक्स ऑफिस पर 525 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर पठान को भी पीछे छोड़ दिया था. बताया जा रहा है कि इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 691 करोड़ के आसपास था.

लियो

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी फिल्म लियो का भी इस साल काफी दबदबा देखने को मिला है. फिल्म मे विजय अहम किरदार में नजर आए थे, और देश के साथ विदेश में फिल्म का काफी क्रेज देखने को मिला था. साथ ही इस फिल्म ने 600 करोड़ से अधिक का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.

Box Office Top 5 Biggest Grossing Indian Movies 2023 Till October Jawan  Pathaan Gadar 2 Jailer Leo | Biggest Grossing Indian Movies 2023: इस साल  सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई थलापति विजय की Leo, देखें  टॉप 5 मूवीज की लिस्ट

जवान

एटली के निर्देशन में बनी जवान अभिनेता शाहरुख खान की इस साल की दूसरी बड़ी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस में दस्तक दी थी. बता दें कि फिल्म को लेकर लोगों में जबर्दस्त दीवानगी देखने को मिली. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने रिलीज के बाद धूम मचा दिया था, और ये सभी भाषाओं को मिलाकर केवल भारत में ही 600 करोड़ का बिजनेस करने मे कामयाब रही थी, और इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस कुल कलेक्शन 1160 करोड़ रहा.

पठान

बता दें कि साल 2023 की शुरुआत पठान से हुई थी, और ये गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले रिलीज हुई. हालांकि इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर खूब कमाई की थी. इस फिल्म से अभिनेता शाहरुख खान ने 4 साल बाद वापसी की थी. जो कि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म में किंग खान का एक्शन अवतार देख फैंस भी हैरान रह गए थे. साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुल 1,050.3 करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया था.

Ameesha Patel: चेक बाउंस मामले में अमीषा पटेल की बढ़ मुश्किलें, रांची कोर्ट ने अभिनेत्री पर लगाया जुर्माना

Advertisement