Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Randeep-Lin Reception: शादी के बाद रणदीप हुडा-लिन लैशराम ने मुंबई में रखी रिसेप्शन पार्टी, देखें तस्वीरें

Randeep-Lin Reception: शादी के बाद रणदीप हुडा-लिन लैशराम ने मुंबई में रखी रिसेप्शन पार्टी, देखें तस्वीरें

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने 29 नवंबर को इंफाल, मणिपुर में मीताई कस्टम्स में अपनी लंबे समय से प्रेमिका और अभिनेत्री लिन लैशराम के साथ शादी के बंधन में बंध गए है. एक्टर की शादी अपनी सादगी और पारंपरिक अंदाज की वजह से सुर्खियां बटोर रही है. बता दें कि शादी के बाद सामने […]

Advertisement
Randeep-Lin Reception: शादी के बाद रणदीप हुडा-लिन लैशराम ने मुंबई में रखी रिसेप्शन पार्टी, देखें तस्वीरें
  • December 12, 2023 8:00 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने 29 नवंबर को इंफाल, मणिपुर में मीताई कस्टम्स में अपनी लंबे समय से प्रेमिका और अभिनेत्री लिन लैशराम के साथ शादी के बंधन में बंध गए है. एक्टर की शादी अपनी सादगी और पारंपरिक अंदाज की वजह से सुर्खियां बटोर रही है. बता दें कि शादी के बाद सामने आई तस्वीरो को आज भी सोशल नेटवर्क पर काफी प्यार मिल रहा हैं. इस जोड़े की शादी की चर्चा अभी चल ही रही थी कि रणदीप और लिन ने मुंबई में इंडस्ट्री के अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया है.

कई सितारों ने की शिरकत

Randeep-lin Reception:रणदीप हुडा-लिन लैशराम ने दोस्तों के लिए रखी रिसेप्शन  पार्टी, कपल पर टिकी सबकी निगाहें - Randeep Hooda Lin Laishram Wedding  Reception Imtiaz Ali Maanvi Gagroo ...

एक्टर्स रणदीप और लिन के रिसेप्शन कल मुंबई में आयोजन हुआ. दरअसल इस कपल के रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे दिखे है. इस दौरान रणदीप और लिन लैशराम ने अपने मेहमानों का शानदार मनोरंजन किया. बता दें कि इस इवेंट में सयानी गुप्ता, इम्तियाज अली और उनकी बेटी इदा अली, मानवी गगरू, मोना सिंह, अहाना कुमारा, दर्शन कुमार, चंकी पांडे, जावेद जाफरी, विशाल भारद्वाज और उनके पत्नी आशुतोष गोवारिकर समेत कई सितारे पहुंचे है. हालांकि इस रिसेप्शन में रसिका दुग्गल, गजराज राव, शिवानी बेदी, सनी हिंदुजा और उनकी पत्नी टिस्का चोपड़ा, रजनीश दुग्गल और उनकी पत्नी, विशाल भारद्वाज और उनकी पत्नी ,विवान शाह, फैसल मलिक और आदि ने भी जोड़े को ढेरों बधाई दी. दरअसल सबकी नज़र सिर्फ रणदीप हुडा और लिन लैशराम पर टिकी रही. बता दें कि दोनों ही रोमांटिक पोज देते हुए खूब तस्वीरें खिंचवाईं और वो बहुत खुश लग रहे थे.
Randeep-lin Reception:रणदीप हुडा-लिन लैशराम ने दोस्तों के लिए रखी रिसेप्शन  पार्टी, कपल पर टिकी सबकी निगाहें - Randeep Hooda Lin Laishram Wedding  Reception Imtiaz Ali Maanvi Gagroo ...

तस्वीरें हुई वायरल

Randeep Hooda and Lin Laishram Wedding Reception party photos viral in  social Media -Hindi Filmibeat

इस खास दिन पर रणदीप हुडा और लिन लैशराम को सपोर्ट करने के लिए इंडस्ट्री स्टार्स के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे. जहां एक ओर रणदीप हुड्डा के माता-पिता और बहन ने रिसेप्शन की शोभा बढ़ाई, तो वहीं पिता और भाई लिन लैशराम के पारंपरिक अंदाज ने महफिल लुटी. बता दें कि कपल के रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है.

Weather Update: पहली बार सात डिग्री से नीचे आया तापमान, पहाड़ों पर बर्फबारी से और बढ़ेगी ठंड

Advertisement