Rajasthan cm: राजस्थान में वसुंधरा या कोई और कल हो जाएगा फैसला, 12 को विधायक दल की बैठक

नई दिल्लीः राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम पर कल फैसला हो सकता है। बीजेपी की तरफ से रविवार को छत्तीसगढ़ और सोमवार को एमपी में सीएम के चहरों को अमलीजामा पहना दिया है। राजस्थान में भी नतीजे आने के बाद बीते आठ दिनों से सीएम के चेहरे की रेस में कई नाम चल चुके हैं। […]

Advertisement
Rajasthan cm: राजस्थान में वसुंधरा या कोई और कल हो जाएगा फैसला, 12 को विधायक दल की बैठक

Sachin Kumar

  • December 11, 2023 10:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम पर कल फैसला हो सकता है। बीजेपी की तरफ से रविवार को छत्तीसगढ़ और सोमवार को एमपी में सीएम के चहरों को अमलीजामा पहना दिया है। राजस्थान में भी नतीजे आने के बाद बीते आठ दिनों से सीएम के चेहरे की रेस में कई नाम चल चुके हैं। इनमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व सांसद व विधायक किरोड़ीलाल मीणा, बाबा बालकनाथ, दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़, ओम बिड़ला, ओम माथुर, अर्जुनराम मेघवाल और अनिता भदेल तक के नाम शामिल है।

भाजपा विधायक दल की बैठक कल

भाजपा विधायक दल की बैठक 12 दिसंबर यानी मंगलवार शाम चार बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री एंव विधायक भजनलाल शर्मा ने कहा कि सभी नव-निर्वाचित विधायकों को अनिवार्य रूप से विधायक दल की बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश जारी कर दिए गए है। भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सह-पर्यवेक्षक भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे विधायक दल की बैठक में खास रूप से उपस्थित रहेंगे।

वसुंधरा राजे का राठौड़ पर निशाना

वसुंधरा राजे की ओर से विधायकों को अपने आवास पर बुलाए जाने को लेकर राजेंद्र राठौड़ का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि विधायकों का किसी से मिलने जाना दूसरी बात है लेकिन बुलाकर किसी से समर्थन मांगना यह भाजपा की परंपरा नहीं है। किरोड़ीलाल मीणा ने भी इस मामले में बयान जारी करते हुए कहा कि विधयकों को घेर कर कोई यह सोचे की राजस्थान का सीएम बन जाएगा तो यह संभव नहीं।

Advertisement