Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dunki Drop 5: रिलीज से पहले ‘ओ माही’ का फर्स्ट लुक आउट, शाहरुख खान का स्वैग देख दिल हार बैठे फैंस

Dunki Drop 5: रिलीज से पहले ‘ओ माही’ का फर्स्ट लुक आउट, शाहरुख खान का स्वैग देख दिल हार बैठे फैंस

मुंबई: फिल्म के निर्माता एक के बाद एक अपडेट और ‘डंकी ड्रॉप 5’ करते हए दर्शकों का उत्साह 7वें आसमान पर पहुंचा रहे हैं. बता दें कि इसी कड़ी में आज सोमवार को ‘डंकी ड्रॉप 5’ भी जारी कर दिया है. हालांकि निर्माताओं ने फाइनली आज ड्रॉप 5 भी रिलीज़ कर दिया है. जो भावनाओं […]

Advertisement
Dunki Drop 5: रिलीज से पहले ‘ओ माही’ का फर्स्ट लुक आउट, शाहरुख खान का स्वैग देख दिल हार बैठे फैंस
  • December 11, 2023 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: फिल्म के निर्माता एक के बाद एक अपडेट और ‘डंकी ड्रॉप 5’ करते हए दर्शकों का उत्साह 7वें आसमान पर पहुंचा रहे हैं. बता दें कि इसी कड़ी में आज सोमवार को ‘डंकी ड्रॉप 5’ भी जारी कर दिया है. हालांकि निर्माताओं ने फाइनली आज ड्रॉप 5 भी रिलीज़ कर दिया है. जो भावनाओं और ड्रामा से भरपूर है. दरअसल ट्रेलर में दिखाया गया है कि शाहरुख ने अपने रोमांटिक ट्रैक ‘ओ माही ओ माही’ की एक झलक शेयर की है.

‘ओ माही’ का फर्स्ट लुक आउट

Dunki Drop 1 Teaser Netizens Spots Mistake In Shah Rukh Khan Film | शाहरुख खान की Dunki के टीजर में बड़ा Mistake, लोगों ने कहा- 'इतनी बड़ी फिल्म में ऐसी गलती नहीं

अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म का रोमांटिक ट्रैक ‘ओ माही ओ माही’ 11 दिसंबर यानि आज को रिलीज हो गई है. बता दें कि इससे पहले मेकर्स ने ‘डंकी ड्रॉप 5’ करके इसका टीजर जारी किया है. जिसे देखकर दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है. हालांकि गाने के टीजर में शाहरुख खान अपना फेमस रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं, लंबे बालों में किंग खान का ये लुक बड़ा ही दमदार लग रहा है. जिसे देखने के बाद दर्शक और भी ज्यादा उत्साहित हो गए है. अभिनेता शाहरुख खान ने पोस्ट शेयर कर लिखा ”सब पूछते हैं इसलिए लिए बता रहा हूं, डंकी का मतलब होता है अपनों से दूर रहना, और जब अपने पास हो तो बस लगता है, कि कयामत तक उसके साथ ही रहना है, ओ माही ओ माही.”

फिल्म जल्द देगी दस्तक

बता दें कि इस दिलचस्प कहानी में सभी अलग-अलग भावनाओं को एक रूप में समेटा गया है. बता दें कि ये यात्रा चुनौतियों और जीवन को बदल देने वाले भावना से भरी है. हालांकि ये फिल्म 21 दिसंबर 2023 को दुनिया भर में रिलीज होने वाली है. साथ ही भारत में भी ‘डंकी’ 21 दिसंबर को ही रिलीज होगी. दरअसल शाहरुख खान के अलावा इस फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Michael Douglas: माइकल डगलस की फोटो पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया, बोले -तंजावुर वाकई खूबसूरत है..

Advertisement