Advertisement

KGHK Trailer Launch: अनन्या, सिद्धांत और आदर्श खो गए हम कहां के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे, अपनी दोस्ती के बारे में खुलकर की बात

मुंबई: पिछले साल की विवादित फिल्म ‘गहराइयां’ के बाद अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए वापस आने वाले हैं, लेकिन इस बार ओटीटी दर्शकों का मनोरंजन करने का जिम्मेदारी 2 एक्टर्स के साथ आदर्श गौरव ने भी उठाया है. बता दें कि ये स्टार की तिकड़ी जल्द […]

Advertisement
KGHK Trailer Launch: अनन्या, सिद्धांत और आदर्श खो गए हम कहां के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे, अपनी दोस्ती के बारे में खुलकर की बात
  • December 11, 2023 11:02 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: पिछले साल की विवादित फिल्म ‘गहराइयां’ के बाद अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए वापस आने वाले हैं, लेकिन इस बार ओटीटी दर्शकों का मनोरंजन करने का जिम्मेदारी 2 एक्टर्स के साथ आदर्श गौरव ने भी उठाया है. बता दें कि ये स्टार की तिकड़ी जल्द ही नेटफ्लिक्स पर फिल्म ‘खो गए हम कहां’ से सभी का मनोरंजन करती नजर आएगी.

अपनी दोस्ती के बारे में की बात

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और आदर्श गौरव ने फिल्म के बारे में खुलकर बात की है. बता दें कि शाम को मुंबई में आयोजित किये गए ‘हम कहां’ के ट्रेलर लॉन्च पर निर्देशक सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा कि फिल्म के सेट पर उनकी अनन्या पांडे से “दोस्ती” हुई. साथ ही अनन्या ने खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म में ये भूमिका क्यों चुनी. अभिनेत्री ने हंसते हुए कहा की “एक बार मुझे लगा था कि अर्जुन ने मेरे कमरे में कैमरे छिपाये रखा हैं और मुझे नहीं लगता कि मैं सोशल मीडिया पर एक्टिव हूं”. बता दें कि सोशल मीडिया के अलावा हमारी दोस्ती बहुत गहरी थी, फिर सिद्धांत ने कहा कि ‘हम फिर से दोस्त हैं’, और इसके बाद अनन्या ने मुस्कुराते हुए हामी भी भर दी.
Kho Gaye Hum Kahan Trailer: 'खो गए हम कहां' का ट्रेलर रिलीज, दोस्ती-प्यार  और डिजिटल युग से रूबरू कराती है फिल्म - ananya panday siddhant chaturvedi  starrer film kho gaye hum kahan

बता दें कि ये फिल्म ‘खो गए हम कहां’ के बारे में है, जिसका निर्देशन अर्जुन वरण सिंह ने किया है। इसे अर्जुन वरैन सिंह, जोया अख्तर और रीमा कागती ने मिलकर लिखा है. साथ ही एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर टाइगर बेबी की जोया अख्तर और रीमा कागती के साथ निर्माण कर रहे हैं. फिल्म ‘खो गए हम कहां’ तीन दोस्तों की कहानी दर्शाते हुए डिजिटल युग के पहलुओं पर प्रकाश डालता है. दरअसल इस फिल्म का प्रीमियर 26 दिसंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर होगा.

Nana Patekar: नाना पाटेकर ने हिंदी फिल्मों के बाद मलयालम फिल्मों में काम करने की इच्छा जाहिर की

Advertisement