नई दिल्लीः सप्ताह भर से चली आ रही माथापच्ची पर अब विराम लग गया है। बता दें कि विधायक दल की बैठक के बाद छतीसगढ़ के अगले सीएम का नाम तय हो गया है। तीन बार के सीएम रह चुके रमन सिंह के जगह पर नए चेहरे को मौका दिया गया है। इस बार प्रदेश […]
नई दिल्लीः सप्ताह भर से चली आ रही माथापच्ची पर अब विराम लग गया है। बता दें कि विधायक दल की बैठक के बाद छतीसगढ़ के अगले सीएम का नाम तय हो गया है। तीन बार के सीएम रह चुके रमन सिंह के जगह पर नए चेहरे को मौका दिया गया है। इस बार प्रदेश के अगले सीएम विष्णु देव साय होंगे। जानकारी दे दें कि बीजेपी आलाकमान लगातार सीएम चेहरे को लेकर मंथन कर रही थी। यहां तक खुद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी विधायक से लगातार संपर्क साथ रहे थे।
बता दें कि छतीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम भी तीन दिसंबर को आ गया था। जहां बीजेपी कांग्रेस के मंसूबे पर पानी फेरते हुए सत्ता को अपने पाले में कर लिया है। वहीं बीजेपी लगातार सीएम पद के चेहरे को लगातार मंथन कर रही थी। सीएम की रेस में तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके रमन सिंह, रेणुका सिंह और विष्णु देव साय शामिल थे। हालांकि विधायक दल की बैठक में विष्णु देव साय के नाम पर समहति बन गई। बैठक के लिए भाजपा के पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम रायपुर भेजे गए थे।
छत्तीसगढ़ के अगले सीएम बनने जा रहें विष्णुदेव साय का भाजपा के दिग्गज नेताओं में से एक है। वे आदिवासी समुदाय के बड़े नेता माने जाते हैं। विष्णुदेव साय इसलिए बड़ा नाम है क्योंकि वे चार बार सांसद, दो बार विधायक, केंद्रीय राज्य मंत्री और दो-दो बार के छतीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी रहे चुके हैं। इसके साथ ही साय को संगठन में काम करने का लंबा अनुभव भी है।