Advertisement

Mayawati Akash Anand: मायावती ने आकाश आनंद को सौंपी विरासत, बनाया अपना उत्तराधिकारी

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को बीएसपी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में मायावती के अलावा भतीजे और नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद (Akash Anand) भी सामिल हुए। इसके अलावा विधान मंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह और प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल भी मौजूद रहे। इस […]

Advertisement
Mayawati Akash Anand: मायावती ने आकाश आनंद को सौंपी विरासत, बनाया अपना उत्तराधिकारी
  • December 10, 2023 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को बीएसपी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में मायावती के अलावा भतीजे और नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद (Akash Anand) भी सामिल हुए। इसके अलावा विधान मंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह और प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल भी मौजूद रहे। इस बैठक में 28 राज्यों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

आकाश आनंद को मिली जिम्मेदारी

खबरों के मुताबिक, बीएसपी चीफ ने बैठक के दौरान आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। अब अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और उसकी तैयारियों को लेकर आकाश आनंद का कद बढ़ने वाला है। हालांकि अभी आकाश आनंद बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक हैं। वता दें कि वह मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के पुत्र हैं।

मायावती ने 2017 में किया लांच

बता दें कि मायावती के भतीजे आकाश ने लंदन से एमबीए की डिग्री हासिल की है। साल 2017 में मायावती ने एक जनसभा में उनको लांच किया था। इसी साल जून में आकाश आनंद की शादी पार्टी नेता अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा से हुई है। बता दें कि सोशल मीडिया पर आकाश आनंद लगातार एक्टिव रहते हैं। उनके ट्विटर पर लगभग 2 लाख फॉलोवर हैं। फेसबुक पर उनके 52 हजार फॉलोवर हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर 37 हजार से अधिक फॉलोवर हैं।

Advertisement