Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vidyut Jammwal: जन्मदिन पर विद्युत जामवाल ने शेयर कीं न्यूड फोटोज, तस्वीरें देख यूजर्स हुए हैरान

Vidyut Jammwal: जन्मदिन पर विद्युत जामवाल ने शेयर कीं न्यूड फोटोज, तस्वीरें देख यूजर्स हुए हैरान

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं, और एक ओर जहां फैंस के साथ सारे बॉलीवुड सितारे उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर वो अकेले ही अपना जन्मदिन मनाने हिमालय पर पहुंच गए हैं. बता दें कि अब अभिनेता ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट से सभी […]

Advertisement
Vidyut Jammwal
  • December 10, 2023 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं, और एक ओर जहां फैंस के साथ सारे बॉलीवुड सितारे उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर वो अकेले ही अपना जन्मदिन मनाने हिमालय पर पहुंच गए हैं. बता दें कि अब अभिनेता ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट से सभी को हैरान कर दिया है. वो जंगल में हर पल का आनंद लेते हुए नज़र आ रहे हैं. हालांकि बाहर खाना पकाने से लेकर नदियों में नहाने तक वो पहाड़ों की गोद में एक साधारण जीवन जी रहे हैं.

विद्युत जामवाल ने कहा

HBD Vidyut: बर्थडे पर हिमालय की गोद में जाकर बैठे विद्युत, तस्वीरें देख  फैंस बोले- रणवीर सिंह की याद..., vidyut-jamwal-celebrating-his-birthday-in-himalayas-know-why-fans-recalls  ...

अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए विद्युत जामवाल ने खुलासा किया कि वो अपना जन्मदिन अकेले और मुफ्त में मना रहे हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि ये 14 सालो से अधिक समय से उनका अनोखा वार्षिक अनुष्ठान रहा है. बता दें कि हिमालय पर्वतमाला में मेरी वापस- परमात्मा का निवास, 14 साल पहले शुरू हुई थी, और इससे पहले कि मुझे एहसास होता कि, हर साल 7 से 10 दिन अकेले बिताना मेरे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है.

बता दें कि विद्युत ने आगे लिखा कि “विलासिता और प्रशंसा के जीवन से जंगल में आकर मुझे अपना एकांत ढूंढना और ‘मैं कौन नहीं हूं’ को जानने के जरुरी को महसूस करना बहुत पसंद है. दरअसल जो कि ‘मैं कौन हूं’ को जानने के साथ-साथ खुद के लिए संघर्ष करने का पहला कदम है, तो मैं अपने कम्फर्ट जोन के बाहर सबसे अधिक आरामदायक हूं और मैं प्रकृति की प्राकृतिक के साथ तालमेल बिठाता हूं, और मैं खुद को सैटेलाइट डिश एंटीना के रूप में कल्पना करता हूं. दरअसल उन्होंने आगे कहा कि “यही वो जगह है, जहां मैं वो ऊर्जा पैदा करता हूं, और जिसके साथ मैं खुद को घेरना चाहता हूं और घर वापस आना चाहता हूं, अपने जीवन में एक नए अध्याय का अनुभव करने के लिए मै पूरी तरह से तैयार हूं.

Manoj Bajpayee: मनोज बाजपेयी ने अपने पिता के रिश्ते पर दी प्रतिक्रिया, अपनी किरदार की बताई खामियां

Advertisement