Advertisement

Chhattisgarh New CM: छत्तीसगढ़ को आज मिलेगा नया सीएम, विधायक दल की बैठक में होगा फैसला

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद राज्य का मुखिया चुनना भाजपा के सामने सबसे बड़ा काम है जिसमें काफी समय लग रहा है. ऐसे में विधायक दल का नेता चुनने के लिए आज भाजपा 54 विधायकों की बैठक आयोजित कर रही है. इस बैठक के बाद छत्तीसगढ़ में सीएम के नाम पर संशय […]

Advertisement
Chhattisgarh New CM: छत्तीसगढ़ को आज मिलेगा नया सीएम, विधायक दल की बैठक में होगा फैसला
  • December 10, 2023 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद राज्य का मुखिया चुनना भाजपा के सामने सबसे बड़ा काम है जिसमें काफी समय लग रहा है. ऐसे में विधायक दल का नेता चुनने के लिए आज भाजपा 54 विधायकों की बैठक आयोजित कर रही है. इस बैठक के बाद छत्तीसगढ़ में सीएम के नाम पर संशय खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही है. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा ने सीएम चेहरा घोषित नहीं किया था।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने 9 दिसंबर को यह जानकारी दी थी कि 10 दिसंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक रखी गई है. पार्टी के तीनों पर्यवेक्षकों केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम और सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व में यह मीटिंग हो रही है. इसमें केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर और सह-प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कुल 90 में से 54 सीटों पर जीत हासिल की और अगली सरकार बनाने में कामयाब हुई. वहीं साल 2018 में 68 सीट जीतने वाली कांग्रेस को केवल 35 सीटें मिली है. इसके अलावा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जीजीपी को एक सीट मिली।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement