Advertisement

Election: तेलंगाना में हुआ मंत्रालय का बंटवारा, जानिए किेसे मिला कौन सा विभाग

नई दिल्लीः तेलंगाना के सीएम बनने के बाद रेवंत रेड्डी ने मंत्रलाय का बंटवारा कर दिया है। खुद सीएम ने अपने पास नगर प्रशासन और शहरी विकास, सामान्य प्रशासन, कानून और व्यवस्था विभाग अपने पास रखा है। इसके अलावा सभी विभागों को आवटिंत कर दिया गया है। वित्त और योजना, ऊर्जा विभाग भट्टी विक्रमार्क को […]

Advertisement
Election: तेलंगाना में हुआ मंत्रालय का बंटवारा, जानिए किेसे मिला कौन सा विभाग
  • December 9, 2023 7:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः तेलंगाना के सीएम बनने के बाद रेवंत रेड्डी ने मंत्रलाय का बंटवारा कर दिया है। खुद सीएम ने अपने पास नगर प्रशासन और शहरी विकास, सामान्य प्रशासन, कानून और व्यवस्था विभाग अपने पास रखा है। इसके अलावा सभी विभागों को आवटिंत कर दिया गया है। वित्त और योजना, ऊर्जा विभाग भट्टी विक्रमार्क को सौंपा गया है। वहीं दामोदर राजा नससिम्हा को स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय दिया गया है।

दो योजनाओं का शुभारंभ किया गया

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दो योजनाओं महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा और ‘गरीबों के लिए 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा योजना शुरु कर दिया है। यह कांग्रेस द्वारा चुनाव के दौरान घोषित किए गए छह चुनावी गारंटी का हिस्सा हैं। रेवंत रेड्डी ने यहां विधानसभा परिसर में उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क, कई मंत्रियों, एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में दो योजनाओं क शुभारंभ किया।

100 दिनों के अंदर वादा पूरा करेंगेः सीएम रेवंत

इसके अलावा सीएम रेवंत ने कहा कि जिस तरह से सोनिया गांधी ने तेलंगाना राज्य के गठन की अपनी गारंटी को पूरा किया। ठीक उसी तरह कांग्रेस सरकार 100 दिनों के भीतर छह चुनावी गारंटी लागू करके तेलंगाना को लोगों के कल्याण और विकास के लिए जाना जाने वाला प्रदेश बनाने का प्रयास करेगी। उन्होंने नौ दिसंबर को तेलंगाना के लिए पर्व का दिन बताया। बता दें कि नौ दिसंबर 2009 को तत्कालीन संप्रग सरकार ने तेलंगाना के गठन की घोषणा की थी।

Advertisement